बृजक्षेत्र रंगोत्सव: अर्न्तराष्ट्रीय महत्व दिलाने के लिए होंगे ठोस प्रयास- CM योगी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 60 हजार ग्राम पंचायतों में विकास की गंगा बहाने के लिए दृढसंकल्पित है। उन्होंने हिन्दुस्तान मीडिया वैंचर द्वारा गोद लिए मथुरा के अतुल्य ग्राम लोहवन के विकास की प्रशंसा करते हुए प्रदेश की अन्य ग्राम पंचायतों को गोद लेकर उनके सत्त विकास हेतु प्रदेश सरकार का सहयोग देने के लिए स्वयंसेवी संग

Update:2018-02-23 21:28 IST
बृजक्षेत्र रंगोत्सव: अर्न्तराष्ट्रीय महत्व दिलाने के लिए होंगे ठोस प्रयास- CM योगी

मथुरा:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 60 हजार ग्राम पंचायतों में विकास की गंगा बहाने के लिए दृढसंकल्पित है।उन्होंने हिन्दुस्तान मीडिया वैंचर द्वारा गोद लिए मथुरा के अतुल्य ग्राम लोहवन के विकास की प्रशंसा करते हुए प्रदेश की अन्य ग्राम पंचायतों को गोद लेकर उनके सत्त विकास हेतु प्रदेश सरकार का सहयोग देने के लिए स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया हाउस का आव्हान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि बृजक्षेत्र के प्रख्यात रंगोत्सव को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर महत्व दिलाने के लिए ठोस प्रयास किये जायेंगे।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के अतुल्य ग्राम लोहवन में हिन्दुस्तान मीडिया वैंचर द्वारा आयोजित फगुनोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला बड़ी अनुपम है।सम्पूर्ण ब्रजभूमि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से अभिभूत करती है।उन्होंने कहा कि बृज को समझने के लिए रसखान को समझना होगा, जिन्होंने अपने भक्तिभाव से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का अद्भुत वर्णन किया।

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बृज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बृज क्षेत्र के भौतिक विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा को नगर निगम का दर्जा देने के अलावा उ0प्र0 बृजतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है, जिसके फलस्वरूप अब बृजक्षेत्र में विकास परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 05 हजार वर्ष पूर्व बृज क्षेत्र के गांव वन से आच्छादित रहे होंगे, मगर अब यहां गांव तो हैं मगर वहां वन और तालाब दिखाई नहीं देते।

उन्होंने धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं पर जोर देते हुए लोगों से कहा कि वे अतिथि देवो भव के भाव को बनाये रखने के लिए पुरजोर प्रयास करें। उन्हांने खासकर युवाओं से कहा कि पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की बड़ी संभावनाएँ हैं, वे गाइड बनकर और अपने घर में पर्यटकों को ठहराकर उन्हें पेइंग गेस्ट बतौर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

श्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता पर जोर देते हुए गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने और समूचे गांव को साफ-सुथरा रखने के लिए आगे आने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 54 लाख स्कूली बच्चों को यूनिफोर्म और स्वेटर वितरित किये गये हैं। उन्होंने गांव लोहवन की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से कहा कि वे यूनिफोर्म, स्वेटर आदि तैयार करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

बृजक्षेत्र रंगोत्सव: अर्न्तराष्ट्रीय महत्व दिलाने के लिए होंगे ठोस प्रयास- CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायतों और 553 नगर निकायों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार दृढ़संकल्पित है। उन्होंने प्रदेश की ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के विकास के लिए प्रदेश सरकार को सहयोग देने के लिए स्वयंसेवी संगठनों और मीडिया हाउस का आह्वान किया। उन्होंने अतुल्य ग्राम लोहवन को गोद लेकर विकास के लिए हिन्दुस्तान मीडिया वैंचर के सत्त प्रयासों की सराहना की और कहा कि इसी तरह अन्य स्वयंसेवी संगठन और मीडिया हाउस भी अन्य गांवों की तस्वीर बदल सकते हैं।

श्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में पेयजल की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि मथुरा में पेयजल की समस्या को दूर करने, नगर निगम तथा अन्य शहरी क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवेज व्यवस्था के लिए शासन द्वारा एक कार्ययोजना तैयार की गई है। ग्रामीण तथा शहरी इलाकों को रोशन करने और ऊर्जा की बचत करने की दृष्टि से एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, स्कूलों में शौचालय निर्माण, लोहवन में कुण्डों की सफाई तथा सौन्दर्यीकरण की दिशा में तेजी से कार्य पूर्ण किये जा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मुख्यमंत्री के अतुल्य ग्राम लोहवन आगमन पर उनका स्वागत किया और कहा कि यह मथुरा का सौभाग्य है कि एक साल से भी कम अवधि में मुख्यमंत्री ने 10वीं बार बृजक्षेत्र में कदम रखे हैं। उन्होंने बृजक्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लिए गये निर्णयों की चर्चा की और कहा कि बृजक्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बजट में सौ करोड़ रूपये धनराशि का प्रावधान किया गया है।

दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बृजभूमि के निवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया और कहा कि अतुल्य ग्राम लोहवन को जिले का पहला ऐसा गांव होने का सौभाग्य मिला है, जहां मुख्यमंत्री का आगमन हुआ है।

अतुल्य ग्राम लोहवन स्थित हैलीपेड पर मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान मौजूद ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, पंचायतीराज राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)/जनपद प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, विधायक पूरन प्रकाश, ठा0 कारिन्दा सिंह, प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, उ0प्र0 बृजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द, मण्डलायुक्त के0 राम मोहन राव, आईजी राजा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों ने आगवानी कर उनका स्वागत किया।

Tags:    

Similar News