Cm Yogi News: मुख्यमंत्री योगी ने दिया नया नारा- ‘यूपी में नो कर्फ्यू-नो दंगा, सब कुछ चंगा!’

Cm Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना पलायन से लेकर गुंडे और माफियाओं तक की गर्मी को ठंडा करने की बात कही। योगी ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करकर दिखाते हैं। शामली की धरा से योगी ने एक नया नारा भी दिया कि नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा।;

Update:2023-04-24 23:55 IST
शामली में मुख्यमंत्री योगी ने दिया नया नारा- ‘यूपी में नो कर्फ्यू-नो दंगा, सब कुछ चंगा: Photo- Newstrack

Shamli News: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद शामली पहुंचे। जहां पर उन्होंने नगरपालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए लोगों से उनको अपना समर्थन देने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना पलायन से लेकर गुंडे और माफियाओं तक की गर्मी को ठंडा करने की बात कही। योगी ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करकर दिखाते हैं। शामली की धरा से योगी ने एक नया नारा भी दिया कि नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा।

कैराना के पलायन को दिलाया याद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली शहर के वीवी इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से आने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा के समर्थित उम्मीदवारों को अपना पूर्ण समर्थन देने को कहा। साथ ही इस इलाके के पहले के दिनों को भी जनता को याद दिलाया। योगी ने कहा कि शामली वह क्षेत्र है जहां पर पहले दंगा हुआ करता था। लोग शामली को दंगा जिला के नाम से जानते थे लेकिन आज शामली की पहचान बदली है। योगी ने कैराना पलायन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पहले कैराना और कांधला से व्यापारियों का पलायन होता था।

सीएम बोले- ‘दंगाईयों की हो गई है गर्मी शांत’

सीएम ने कहा कि आज इस इलाके के हालात बदल चुके हैं। अब लोग यहां सुकून से रहते हैं। आज उन पलायन कराने वाले और दंगा कराने वाले लोगों की गर्मी शांत हो चुकी है। योगी ने यह भी कहा कि पहले विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था कि गुंडे और माफियाओं की गर्मी शांत कर देंगे और अब आप देख सकते हैं कि उन गुंडे और माफियाओं के मरने के बाद अब उनके पीछे कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है। शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। खासकर भाजपा के कार्यकर्ता दूर-दूर से यहां सीएम की जनसभा में शामिल होने आए। इस दौरान जमकर पार्टी और उम्मीदवारों के समर्थन में नारेबाजी की गई।

Tags:    

Similar News