योगी- सरकार कर रही व्यवस्था, ताकि जनता को मिले पाई-पाई का हिसाब

twitter-grey
Update:2017-11-16 16:55 IST
योगी- सरकार कर रही व्यवस्था, ताकि जनता को मिले पाई-पाई का हिसाब
योगी बोले- सरकार कर रही व्यवस्था, ताकि जनता को मिले पाई-पाई का हिसाब
  • whatsapp icon

लखनऊ/बस्ती: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (16 नवंबर) को कहा, कि उनकी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। योगी बोले, 'गन्ना किसानों को अब तक 600 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। प्रदेश के सीएम नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए बस्ती पहुंचे थे। यहां उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा, कि 'प्रदेश में पहले से सुधार हुआ है। अपराधी प्रदेश छोड़कर बाहर जा रहे हैं।'

भविष्य की योजनाओं पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा, कि प्रदेश के 22 जिलों में जल्द ही गौशाला बनाई जाएगी। हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर काम कर रही है। प्रदेश में बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा से चलाया जाएगा। योगी ने आगे कहा, 'हमने बस्ती की बंद पड़ी मुंडेरवा चीनी मिल को शुरू कराने के लिए 300 करोड़ रुपए दिए हैं।'

ये भी पढ़ें ...कैसे निकलेगा ‘राम मंदिर’ का रास्ता ! श्री श्री को योगी ने दिया ये झटका

बंद चीनी मिलें फिर होंगी शुरू

सीएम आदित्यनाथ ने कहा, कि 'पिछली सरकारों ने यहां की चीनी मिलों को औने-पौने दामों में बेचकर यहां के किसानों को तबाह करने की साजिश रची थी। हमारी सरकार ने तय किया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी क्षेत्र में बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा, साथ ही नई मिलों की स्थापना की जाएगी।

ये भी पढ़ें ...‘मरेंगे तो उन्हें चुल्लू भर पानी भी नसीब नहीं होगा’, योगी के मंत्रियों में रार

धन का बंदरबाट नहीं होने देंगे

सीएम ने कहा, कि 'सरकार द्वारा भेजे जाने वाली एक-एक पाई का हिसाब जनता को दिया जा सके, इसलिए एक संवेदनशील बोर्ड का गठन जरूरी है। उन्होंने कहा, कि विकास के काम में लगने को आए धन का अब बंदरबाट नहीं होने दिया जाएगा। अब जनता भी विकास में खर्च होने वाले धन का हिसाब ले सकती है। इसके लिए संवेदनशील इकाई का गठन जरूरी है।

ये भी पढ़ें ...ये है योगी राज के हालात, जहां भूख से एक महिला ने तोड़ा दम !

 

आईएएनएस

Tags:    

Similar News