CM योगी ने किया एलान: आश्रितों को 2 लाख, घायलों को 50-50 हजार रु. की सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगो को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद जालौन के एट थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
सीएम योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगो को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है।
ये भी पढ़ें- मायावती का बड़ा बयान: केंद्र-राज्य सरकार पर निशाना, मजदूरों पर जताई चिंता
उल्लेखनीय है कि जालौन में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एट थाना क्षेत्र गिरथान में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 मजदूर घायल हैं। इसमें सवार सभी प्रवासी मजदूर मुंबई से लौट रहे थे। डीसीएम में 46 प्रवासी मजदूर सवार थे। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज उरई में भर्ती कराया गया है।
हादसे में 2 की मौत, 8 घायल
गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। एट के पास कानपुर झांसी हाईवे पर मजदूरों से भरी डीसीएम को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित डीसीएम खेत में जा घुसी। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। डीसीएम महाराष्ट्र से आ रही थी। डीसीएम में करीब 42 प्रवासी मजदूर सवार थे। जिसमें एक महिला समेत दो की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- कोरोना काल के बीच आई ताकत देने वाली खबर, जुलाई में मिलेंगे ये विमान
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए आठ लोगों को एम्बुलेन्स से उरई जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक का नाम सुंदरी देवी पत्नी विनोद ग्राम भिटारी थाना वहीमऊ जिला चित्रकूट व शेर बहादुर गौतम पुत्र छोटेलाल निवासी जमनी थाना अठगुवा जिला भदोही है।