CM Yogi Bhashan: विधानसभा में बेरोजगारी और पेपर लीक मुद्दे पर बोले सीएम योगी, जानें क्या कहा
CM Yogi Bhashan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है।
CM Yogi Bhashan: बेरोजगारी के सवाल का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है। हमारे राज्य की आबादी 25 करोड़ है। इस 25 करोड़ की आबादी में 56 से 60 फ़ीसदी आबादी ऐसी है जो युवा है। दुनिया के अंदर उत्तर प्रदेश सबसे युवा राज्य है। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में हमारी सरकार ने पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हमने अध्यादेश पास किया है। उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष के द्वारा जो तथ्य रखे गए हैं वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुए हैं और वह पिछले चार वर्षो से स्कूलों में पढ़ा भी रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने जिन शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने के लिए कहा था उन शिक्षामित्र को भी एक उचित मानदेय पर हमारी सरकार ने रखा है। अब विभिन्न शिक्षण विभागों को मिलाकर एक नया शिक्षा चयन बोर्ड बनकर तैयार है। उत्तर प्रदेश पुलिस में 156000 पुलिस की भर्ती अब तक हो चुकी है इनमें से 22700 महिलाएं हैं। पिछले 7 वर्षों में अलग-अलग विभागों में 7 लाख युवाओं की भर्ती की गई है।
उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षकों की भर्ती में करीब 32 हज़ार नौजवान पिछड़ी जाति के भर्ती हुए हैं। जबकि जनरल की भर्ती कम हुई है क्योंकि जनरल कैटेगरी में भी उनकी भर्ती कराई गई है। यह मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि यह उनकी आंखें खोलने के लिए है जो इस पर राजनीति करते हैं।
समाजवादी पार्टी पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज के पब्लिक सर्विस कमिशन में एक अयोग्य व्यक्ति को जिसके पास फर्जी डिग्री थी उसको रखा गया था। जिसके पास पीएचडी की फर्जी डिग्री थी वह उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बन गया था। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए जिले जिले में जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह जो 40 लाख करोड़ रुपए का निवेश है यह 1 करोड़ 25 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी की गारंटी दे रहा है। उन्होंने कहा कि 12 से 17 के बीच में जो प्रदेश की बेरोजगारी दर थी वह 19 फ़ीसदी से ज्यादा थी और अब 2.4 है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार सृजन के लिए रोजगार मेले लगाए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत लाखों नौजवानों को उन्हीं के जनपद में रोजगार का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जिन चीनी उद्योगों को विपक्ष बेचना चाह रहा था आज 120 चीनी उद्योग चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सबसे अधिक बायोगैस का प्लांट लगाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और सबसे अधिक रोजगार और नौकरी देने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है।
उन्होंने कहा कि 12 लाख से ज्यादा नौजवान स्किल मिशन के तहत जुड़े हैं तो 6 लाख नौजवान रोजगार से जुड़े हैं। करीब 5600 नौजवान इजरायल गए हैं रोजगार करने के लिए। आज उसकी स्किल की ताकत को दुनिया मान रही है।
यूपी की आय पर क्या बोले सीएम योगी
उन्होंने कहा कि 1947 में जब देश आजाद हुआ था उत्तर प्रदेश की औसत आय भारत की औसत आय से ज्यादा थी और 2017 में जब हमें सत्ता प्राप्त हुई तो यह आए एक तिहाई रह गई। उन्होंने कहा कि 5 साल के अंदर फिर से उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय भारत के प्रति व्यक्ति आय से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मतलब यह नहीं कि वह नकारात्मकता की ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को यदि विपक्ष ध्यान से पढ़ेगा, उन योजनाओं को अच्छे से समझेगा तो अपने जनपद के युवाओं को समझा पाएगा और उसका फायदा वहां के विधायकों को ही होगा और यदि नहीं पड़ेगा, नहीं समझेगा तो उनका भी हाल वैसे ही होगा जो कुंदरकी में हुआ है।
बैग का भी उठा मुद्दा
कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं, खाने का फ्री, रहने का फ्री। अब तक उत्तर प्रदेश के लगभग 5600 नौजवान इज़रायल गए हैं। इज़रायल के राजदूत ने कहा है कि हमें और भी नवजवान चाहिए।