UP By Election: सीएम योगी ने संभाली 10 सीटों पर होने वाले उप- चुनाव की कमान, जानिए कैसे सेट करेंगे फील्डिंग
UP By Election: यूपी में 10 सीटों पर जल्द ही उप चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर योगी सरकार ने पूरी कमान अपने हाथों में ले ली है। संगठन स्तर पर समीकरण सेट करने के साथ-साथ योगी शासन स्तर पर भी बिसात बिछा रहे हैं।
UP By Election: यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले है उनमें से 6 सीटों पर फिलहाल इंडिया गठबंधन मजबूत दिखाई दे रही है। सीएम योगी ने इन दस सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए पूरी कमान खुद संभाल ली है। संगठन स्तर पर समीकरण सेट करने के साथ-साथ योगी शासन स्तर पर भी बिसात बिछा रहे हैं। इन दस सीटों पर चुनाव अक्टूबर- नवंबर के महीने में हो सकते है। यूपी की इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को सरकार की अग्निपरीक्षा के तौर पर भी देखा जा रहा है।
सरकारी स्तर पर फील्डिंग सेट कर रहे योगी
सीएम योगी ने हाल ही में कुछ ऐसे ऐलान भी किये है जिससे पता चल रहा है कि वो सरकारी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे है। अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कटेहरी और मिल्कीपुर दौरे पर थे जहाँ उन्होंने 12,000 युवाओं नियुक्ति पत्र और 17,000 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। इसी तरह 2 दिन पहले योगी मीरापुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने 1 हजार छात्रों को टैबलेट सौंपे। 27 अगस्त को ऐसा फिर बताया जा रहा है कि सीएम योगी अलीगढ़ जायेंगे यहां भी मुख्यमंत्री रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र और टैबलेट बांट सकते हैं।
किन सीटों पर मजबूत है इंडिया गठबंधन
जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले है उनमें से रादाबाद की कुंदरकी, अलीगढ़ की खैर, कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अयोध्या की मिल्कीपुर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर फिलहाल इंडिया गठबंधन मजूबत दिखाई दे रही है। 2022 के चुनाव में 10 में से पांच सीट पर सपा को जीत मिली थी वहीं इंडिया गठबंधन को एक सीट मिली थी। बात करें अगर बीजेपी को तो मीरापुर में आरएलडी को जीत मिली थी। मझवां की सीट निषाद पार्टी ने जीती थी।