योगी का कालू! सीएम 'साहब' से भी ज्यादा फेमस है ये, जानें क्या करता है
जानकारी के अनुसार जब कभी भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं तो वह खुश होकर उनके इर्दगिर्द कूदने लगता है। हाल ही में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने कुत्ते कालू के साथ कैमरे में तस्वीर कैद हो गई, इस दौरान सीएम योगी कालू को 'पनीर' खिला रहे थे।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास एक कुत्ता भी है, जो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि उनका एक पालतू कुत्ता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की गायों और बंदरों के साथ कई फोटो वायरल हुई थी, लेकिन कुत्ते के साथ उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर मेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ के इस पालतू कुत्ते का 'कालू' है और योगी आदित्यनाथ उसे को बहुत प्रिय है। योगी आदित्यनाथ का यह कुत्ता ब्लैक लैब्राडोर प्रजाति है।
ये भी पढ़ें—सौरव गांगुली की जिद्दी बेटी! ‘दादा’ की भी नहीं सुनती बात, की ऐसी हरकत
योगी आदित्यनाथ के इर्दगिर्द कूदने लगता है कालू
जानकारी के अनुसार जब कभी भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं तो वह खुश होकर उनके इर्दगिर्द कूदने लगता है। हाल ही में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने कुत्ते कालू के साथ कैमरे में तस्वीर कैद हो गई, इस दौरान सीएम योगी कालू को 'पनीर' खिला रहे थे।
गोरक्ष मंदिर के कार्यालय प्रभारी ने इस दौरान लोगों को बताया कि योगी आदित्यनाथ को खासतौर से कालू प्रिय है। तिवारी ने कहा,'कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर लाया गया था और योगी आदित्यनाथ मार्च 2017 में तीन महीने बाद मुख्यमंत्री बने। सीएम योगी के पास पहले राजा बाबू नाम का एक कुत्ता था, जिसकी मौत हो गई और वह उसके बाद परेशान थे। तिवारी ने बताया कि यह काला कुत्ता गोरक्षनाथ के एक भक्त ने उन्हें दिल्ली में भेंट किया था। कालू कुछ समय तक दिल्ली में ही रहा और इसके बाद उसे गोरखपुर लाया गया।
ये भी पढ़ें—चावल से सावधान! अगर आप इस समय खाते हैं चावल, तो हो सकता है जानलेवा
वहीं मंदिर के दूसरे श्रद्धालुओं का मानना है कि कालू योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद भाग्यशाली है। वह मुख्यमंत्री बनने से पहले वह निजी तौर पर कालू की देखरेख करते थे और उसे खिलाते थे। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार तिवारी ने कहा,'कालू शुद्ध रूप से शाकाहारी और वह या तो दूध-रोटी खाता है या मंदिर में बना खाना खाता है। योगी आदित्यनाथ की गैरहाजिर में उनके सहयोगी कालू की देखभाल करते हैं।