विधायक की पिटाई ने पकड़ा तूलः विपक्ष लाभ उठाने, तो सीएम एक्शन के मूड में
अलीगढ़ में भाजपा विधायक राजकुमार के साथ पुलिस की कथित मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना के बाद पार्टी के कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जताई, पर खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा हैं।
लखनऊ: अलीगढ़ में भाजपा विधायक राजकुमार के साथ पुलिस की कथित मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना के बाद पार्टी के कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जताई, पर खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा हैं। कुछ ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है तो कुछ आगे आने में कतरा रहे है। माना जा रहा है कि प्रदेश में 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में यह मामला उठाया जाएगा। सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से विधायक देवमणि दुबे ने अलीगढ़ का दौरा कर मामले की सच्चाई को जानने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें:CBSE बोर्ड परीक्षा 2020: छात्रों के लिए जरूरी बात, सितंबर में होंगे ये Exams
गोपनीय रिपोर्ट में पूरी घटना का विवरण है
उधर शासन स्तर पर अलीगढ़ के गोंडा थाने में भाजपा के इगलास विधायक व एसओ संग मारपीट मामले में बृहस्पतिवार को दिनभर की जांच पड़ताल के बाद आईजी दीपक रतन ने अपनी जांच आख्या देर शाम शासन को भेज दी। इस गोपनीय रिपोर्ट में पूरी घटना का विवरण है। जिस पर जल्द ही शासन स्तर पर कोई फैसला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में यह रिपोर्ट तलब करने को कहा था
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में यह रिपोर्ट तलब करने को कहा था जिस पर आईजी दीपक रतन ने यह रिपोर्ट बनाकर शासन में भेजी हैं। इस बीच एसओ विधायक विवाद के कई वीडियो वायरल हुए जिनको इस रिपोर्ट का आधार बनाया गया हैं। अब इसी रिपोर्ट के आधार पर शासन और संगठन विधाकय और एसओ के मामले में कोई फैसला करेगा।
ये भी पढ़ें:Coronavirus Vaccine: रूस के बाद भारत में हलचल, जानें किस स्टेज पर पहुंचा ट्रायल
वहीं इसपर बसपा मुखिया मायावती ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि यूपी में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है। कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया आरोप व मारपीट अति-गंभीर व काफाी चिन्ताजनक है। इस प्रकरण की न्यायोचित जाँच होनी चाहिए व जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, बीएसपी की यह माँग है। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर पूरे राज्य में जबरदस्त जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जाति के लोगों को छोड़कर बाकी सभी जातियों के साथ अन्याय हो रहा है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।