CM Yogi in Milkipur: सपा माफियाओं का समर्थन करती है और महाकुंभ का विरोध, मिल्कीपुर में गरजे सीएम योगी

CM Yogi in Milkipur: आज सीएम योगी ने मिल्कीपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-24 12:31 IST

CM Yogi in Milkipur:

CM Yogi in Milkipur: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रभावशाली जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के पक्ष में समर्थन जुटाने की अपील की। पलिया मैदान में आयोजित इस जनसभा में सीएम योगी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए संविधान और सामाजिक न्याय की बात की। उन्होंने सपा पर डॉ. आंबेडकर और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं का अपमान करने का आरोप लगाया।

परिवारवाद और माफियाओं पर हमला

सीएम योगी ने अपने भाषण में परिवारवाद को विकास की सबसे बड़ी बाधा करार दिया। उन्होंने सपा पर माफियाओं का समर्थन करने और धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों के विकास कार्यों का विरोध करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "जब काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण होता है या संत रविदास की जन्मस्थली का सुंदरीकरण होता है, तो सपा इसका भी विरोध करती है।"

नामकरण पर उठाए सवाल

सीएम योगी ने हैरिंग्टनगंज के नाम का लेते हुए कहा कि यह गुलामी की मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने सुझाव दिया कि इसका नाम किसी भारतीय संत या महापुरुष के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि इसका नाम स्वामी वामदेव के नाम या फिर किसी विश्वनागरी के नाम पर हो सकता है। सीएम योगी ने कहा कि सपा ने पूरी ताकत लगाई थी कि गुलामी के ढाँचे को कोई टस से मस न कर सके। लेकिन हमने कहा कि चाहे जो हो जाए गुलामी का ढांचा तो हटेगा। 

कानून-व्यवस्था का मुद्दा

मुख्यमंत्री ने सपा सरकार के समय की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उस दौर में अपराधियों को खुला संरक्षण मिलता था। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने न केवल अपराधियों पर नकेल कसी, बल्कि गरीबों और दलितों की जमीनों पर कब्जा करने की घटनाओं को भी रोका।

जनता से की अपील

सीएम योगी ने जनसभा में मौजूद लोगों से बीजेपी के समर्थन में वोट देने की अपील की और सपा को अयोध्या और मिल्कीपुर का दुश्मन बताया। उन्होंने कहा, "परिवारवाद और माफियाओं को समर्थन देने वाली पार्टियों को पूरी तरह खारिज कर दिया जाना चाहिए।" जनसभा के अंत में मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर और आस-पास के क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से घर-घर जाकर प्रचार करने का आह्वान भी किया।

Tags:    

Similar News