यूपी में अब खादी की यूनिफॉर्म पहनेंगे प्राइमरी स्कूल के बच्चे
यूपी में स्कूल जाने वाले बच्चे भी खादी में दिखेगें। योगी सरकार में पहली बार पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के चार जिलों-लखनऊ, सीतापुर, बहराइच तथा मिर्जापुर में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को खादी ड्रेस आपूर्ति करने का फैसला लिया है।;
लखनऊ: यूपी में स्कूल जाने वाले बच्चे भी खादी में दिखेगें। योगी सरकार में पहली बार पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के चार जिलों-लखनऊ, सीतापुर, बहराइच तथा मिर्जापुर में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को खादी ड्रेस आपूर्ति करने का फैसला लिया है।
खादी संस्थाओं के लाभ के लिए फैसला
सरकार ने खादी संस्थाओं के लाभ के लिए यह फैसला लिया हे। इससे खादी का जहां उत्पादन बढ़ेगा, वहीं लोगों को व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर पर भी सुलभ होंगे।
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव, डॉ. नवनीत सहगल ने कहा है कि बदलते परिवेश तथा लोगों की परिवर्तनशील रूचि के फलस्वरूप आज फैशन टेक्नालाजी का महत्व बढ़ा है।
ये भी पढ़ें...छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने किया ये ऐलान
डिजाइन इंस्टीट्यूट की स्थापना पर दिया जा रहा है विशेष बल
उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि निफ्ट जैसी संस्थाएं लोगों की मांग के अनुरूप डिजाइन को आधुनिक रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खादी परिधानों में नई डिजाइन को विकसित करने के लिए डिजाइन इंस्टीट्यूट की स्थापना पर विशेष बल दिया जा रहा है।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों में डिजाइन को विशेष महत्व दिया जा रहा है। इसके लिए खादी वस्त्र निर्माताओं को नई-नई डिजाइन विकसित करने और वस्त्रों को इनके अनुरूप तैयार करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।
पैकेजिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था की जरूरत
खादी वस्त्रों के उत्पादन के साथ ही पैकेजिंग और मार्केटिंग की भी उत्कृष्ट व्यवस्था करने की जरूरत है। पीपीपी माडल के आधार पर खादी उत्पादों के विपणन के लिए शोरूम स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें...वरिष्ठ पत्रकार और जवानों की शहादत से योगी आदित्यनाथ हुए दुखी