UP Politics: केंद्र-राज्य मतभेद की अफवाहों पर सीएम योगी का जवाब, जानें पीएम संग रिश्तों को लेकर क्या कहा

UP Politics: सीएम योगी ने एक इंटरव्यू में केंद्र और राज्य सरकार के आपसी रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है।;

Update:2025-03-09 09:36 IST

UP Politics

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में खुलकर बातचीत की और केंद्र सरकार से मतभेद की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,"मैं एक योगी हूं, मेरा समीकरण किसी से खराब क्यों होगा?" साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता बताते हुए कहा कि उनकी सरकार पूरी निष्ठा के साथ बीजेपी नेतृत्व के निर्देशों का पालन कर रही है।

अफवाहों पर नहीं, काम पर ध्यान – योगी

सीएम योगी ने यह भी कहा कि विपक्ष और कुछ लोग हमेशा सरकार के अंदर खटपट की अफवाहें उड़ाते रहते हैं, लेकिन उनकी सरकार इन चीजों पर ध्यान देने के बजाय अपने विकास कार्यों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, "अगर हम अफवाहों में उलझेंगे तो अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर पाएंगे। हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा रहे हैं।"

मोदी-योगी की जोड़ी पर उठते सवाल

यूपी की सियासत में अक्सर मोदी-योगी की जोड़ी को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। विपक्ष कई बार यह आरोप लगाता है कि केंद्र और राज्य सरकार में मतभेद हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस तरह की अटकलों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासन वाली पार्टी है और सभी नेता संगठन की रीति-नीति के अनुसार ही काम करते हैं।

औरंगजेब को लेकर सख्त रुख

सीएम योगी ने निजी कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब को लेकर दिए गए बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत का कोई भी सभ्य समाज औरंगजेब को आदर्श नहीं मान सकता। "मुसलमान भी अपने बेटों का नाम औरंगजेब नहीं रखते," उन्होंने कहा। सीएम योगी ने दावा किया कि औरंगजेब ने हिंदू आस्था के प्रतीकों को नष्ट किया था, और यूपी सरकार ऐसे किसी भी विचार को पनपने नहीं देगी।

संभल और महाकुंभ पर बेबाक बयान

संभल में हिंदू तीर्थ स्थलों के मामले पर सीएम योगी ने कहा कि वहां के 68 प्राचीन तीर्थस्थलों को कब्जा कर नष्ट कर दिया गया था, लेकिन अब सच्चाई सामने आ रही है। एएसआई सर्वेक्षण कर रही है और कई स्थानों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा,"देश की जनता को सच जानने का हक है, और हम इसे उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

महाकुंभ आयोजन पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए थे और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान का अवसर दिया गया। सीएम ने आगे कहा "महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ' कहने वालों को दुनिया ने 'मृत्युञ्जय कुंभ' कहकर जवाब दे दिया है।"

ब्रज क्षेत्र का विकास प्राथमिकता में

अयोध्या और काशी के बाद मथुरा-वृंदावन के विकास पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार वहां बड़े स्तर पर योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिरों के दर्शन के समय को बढ़ाया गया है और बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।

होली और जुमे की नमाज के विवाद को लेकर भी सीएम योगी ने सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा,"होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वो होली के दिन बाहर न निकले।"

उपचुनावों के नतीजों ने झूठों को दिखाया आईना

यूपी के हालिया उपचुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कुंदरकी और मिल्लीपुर सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जो यह साबित करता है कि जनता सरकार के साथ है।

जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब

सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि "यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा और 12,000 एकड़ में फैला होगा।" इसके साथ ही यह लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल डिवाइस पार्क और फिल्म सिटी का भी केंद्र बनेगा।

2027 के चुनाव पर क्या बोले सीएम योगी

2027 के यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम योगी ने आत्मविश्वास से भरी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी को 80% जनता का समर्थन मिलेगा और विपक्ष सिर्फ 20% में सिमटकर रह जाएगा।

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान ही सीएम योगी ने अपनी राजनीतिक विरासत के सवाल पर कहा,"मैं एक योगी हूं, मुझे सिर्फ सेवा करनी है।" उन्होंने कहा कि बीजेपी का नेतृत्व एक संगठित विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहा है और वो पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News