टिड्डी दल के हमले से बचाव के लिए प्रबंध किए जाएं: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि टिड्डी दल के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बचाव के सभी प्रबन्ध किए जाएं तथा लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाए।;

Update:2020-05-27 20:32 IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि टिड्डी दल के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बचाव के सभी प्रबन्ध किए जाएं तथा लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाए। आलाधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आए श्रमिकों की स्किल मैपिंग कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने की इस वजह से खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी कहानी

अवस्थी ने बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1511 ट्रेन के माध्यम से लगभग 21.03 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1337 ट्रेन से लगभग 18 लाख लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 104 ट्रेन और प्रदेश में आ जायेगी। इसके साथ ही 176 ट्रेन को और सहमति प्रदान की गई है। सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा ट्रेन से आ रहे श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MLA अदिति सिंह ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 219 ट्रेन से 2,77,849 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 89 ट्रेन के माध्यम से 1,14,081 लोग आए हैं। वाराणसी में 89, आगरा में 10, कानपुर में 17, जौनपुर में 99, बरेली में 12, बलिया में 64, प्रयागराज में 58, रायबरेली में 20, प्रतापगढ़ में 65, अमेठी में 14, मऊ में 44, अयोध्या में 35, गोण्डा में 63, उन्नाव में 27, बस्ती में 67 ट्रेन, जबकि आजमगढ़ में 33, कन्नौज में 3, गाजीपुर में 31, बांदा में 16, सुल्तानपुर में 23, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 3, अम्बेडकरनगर में 21, हरदोई में 18, सीतापुर में 10, फतेहपुर में 8, फर्रूखाबाद में 2, कासगंज में 9, चंदौली में 13, इटावा मेें 1, मानिकपुर (चित्रकूट) में 1, एटा में 1, जालौन में 2, रामपुर में 1, शाहजहांपुर में 1, अलीगढ़ में 6, भदोही में 1, मिर्जापुर में 9, देवरिया में 88, सहारनपुर में 4, चित्रकूट में 2, बलरामपुर में 19, मुजफ्फरनगर में एक, झांसी में 5, पीलीभीत में एक ट्रेन आ चुकी हैं। कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: वृक्षारापेण के लिए एक सप्ताह में एक्शन प्लान दें विभागीय अधिकारी: सुशील कुमार

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 474 ट्रेन से 6,87,082 लोग, महाराष्ट्र से 297 टेªन से 4,07,225 लोग, पंजाब से 216 ट्रेन से 2,49,413 श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 23, कर्नाटक से 52, केरल से 11, आन्ध्र प्रदेश से 10, तमिलनाडु से 26, मध्य प्रदेश से 2, राजस्थान से 34, गोवा से 17, दिल्ली से 89, छत्तीसगढ़ से 1, पश्चिम बंगाल से 1, उड़ीसा से 1 ट्रेन, असम से 2 ट्रेन, त्रिपुरा से 1 ट्रेन, हिमाचल प्रदेश से 1 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 77 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में श्रमिकों को पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें: KGMU में गंदगी देख भड़के चिकित्सा शिक्षा मंत्री, ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

लाॅकडाउन के दौरान 26 मई तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगभग 21 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में 1,47,056, महाराजगंज में 1,03,786, बहराइच में 94,654, गोण्डा में 83,539, बस्ती में 72,795, बलरामपुर में 70,512, संत कबीरनगर में 68,997, सहारनपुर में 68,841, आजमगढ़ में 68,099, जौनपुर में 61,765 लोग आये हैं। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बचाव के सभी प्रबन्ध किए जाएं तथा लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाए।

रिपोर्ट: श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव मजदूर विरोधी, प्रवासी आयोग बनाने से बौखला गएः डा. निर्मल

Tags:    

Similar News