योगी के 100 दिन: ऐसी होगी प्राइमरी स्कूलों की सूरत, बच्चों को मिलेगा शुद्ध पानी
मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर नव नियुक्त 31,277 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।;
लखनऊ प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा काम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके अलावा जिलों में मंत्रियों ने भी अपने हाथों से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेसिक शिक्षा संपूर्ण शिक्षा की बुनियाद है। अगर बुनियाद बेहतर है तो उस पर बुलंद इमारत खड़ी की जा सकती है। ऐसे में में बेसिक शिक्षा परिषद के नव नियुक्त सहायक शिक्षकों का फर्ज बढ़ जाता है। आप बच्चों के लिए शिक्षक के साथ उनके मित्र और मार्गदर्शक भी बनें। उनको शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार भी दें।
यह पढ़ें....श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस: वसीम रिजवी का वीडियो जारी, बोले बगैर मुकदमा सौंप दें भूमि
नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह
मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर नव नियुक्त 31,277 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया की सुखद पूर्णाहुति करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी नियुक्ति हुई है, उसका आधार सिर्फ मेरिट हैं। शुचिता और पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों के समक्ष एक नजीर प्रस्तुत किया है। नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग युवा हैं। स्वाभाविक है तकनीक से भी आपको लगाव होगा। पठन-पाठन में तकनीक का अधिकतम प्रयोग करें। नवाचार करें ताकि अधिक से अधिक बच्चे इन स्कूलों में आएं।
बुनियादी संरचना, शिक्षा के गुणवत्ता
योगी ने कहा साढ़े तीन साल में बेसिक स्कूलों में बुनियादी संरचना, शिक्षा के गुणवत्ता और स्कूल ड्रेस के लिहाज से बहुत कुछ बदला है। यही वजह है कि इस दौरान बच्चों की संख्या में करीब 50 लाख का इजाफा हुआ है। उम्मीद है कि आपकी लगन से यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अगले 100 दिन में सरकार सभी प्राइमरी स्कूलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। इस संबंध में कार्ययोजना तैयार हो गई है।
यह पढ़ें....कुम्भ दलितों का महापर्व है, उदित राज माफी मांगे: डॉ निर्मल
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर प्राइमरी स्कृल में मानक के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति हमारी प्रतिबद्धता है। हम तो वर्ष 2019 में ही 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करना चाहते थे, पर कुछ लोग जिनकी आदत ही बाधा डालना है वे लोग मामले को कोर्ट में ले गये। यह नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में हो रहीं है।
रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री