UP दिवस समारोह का आज से आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे CM योगी

'उत्तर प्रदेश दिवस' 24 से 26 जनवरी, तक आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2021 में आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम 'उत्तर प्रदेश दिवस' का चैथा संस्करण है।

Update:2021-01-24 11:00 IST
UP दिवस समारोह का आज से आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे CM योगी (PC: social media)

लखनऊ: 'उत्तर प्रदेश दिवस' का उद्घाटन समारोह आज यहां अवध शिल्प ग्राम में आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं संस्कृति, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें:इस महीने के बाद बंद हो जाएंगे 100, 10 और 5 रुपए के नोट, RBI ने दी ये जानकारी

'उत्तर प्रदेश दिवस' लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी मनाया जा रहा है

ज्ञातव्य है कि 'उत्तर प्रदेश दिवस' 24 से 26 जनवरी, तक आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2021 में आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम 'उत्तर प्रदेश दिवस' का चैथा संस्करण है। इस बार 'उत्तर प्रदेश दिवस' लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी मनाया जा रहा है। इसके तहत जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित नोएडा हाट में कल 24 जनवरी से 10 फरवरी तक 'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेशरू महिला-युवा-किसानरू सबका विकास-सबका सम्मान' है

इस वर्ष 'उत्तर प्रदेश दिवस' की थीम 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेशरू महिला-युवा-किसानरू सबका विकास-सबका सम्मान' है। उद्घाटन समारोह में उल्लेखनीय योगदान करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को क्रमशः लक्ष्मण पुरस्कार तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड का वितरण भी किया जाएगा। इसके तहत युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दल में व्यक्तिगत एवं सामूहिक श्रेणी के पुरस्कार दिए जाएंगे। दुग्ध उत्पादकों को गोकुल पुरस्कार एवं नन्द बाबा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा तीन कृषक पुरस्कृत किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:चीनी गांव: भाजपाइयों ने अरुणाचल में किया जोरदार प्रदर्शन, जिनपिंग का पुतला फूंका

विभिन्न विभागों की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा

'उत्तर प्रदेश दिवस' के उद्घाटन समारोह में विभिन्न विभागों की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' तथा 'एक जनपद-एक उत्पाद योजना' के अन्तर्गत उन्नत टूल किट का वितरण किया जाएगा। विभिन्न रोजगारपरक विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाएगा। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सोलर चरखा, इलेक्ट्रॉनिक चाक, दोना-पत्तल मशीन का वितरण किया जाएगा। 'उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर प्रत्येक जनपद में एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की जा रही हैं। एमएसएमई विभाग का 'उद्यम सारथी' एप लांच किया जाएगा। एमएसएमई विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक एवं इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के मध्य एमओयू का आदान-प्रदान किया जाएगा।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News