गरीब कन्याओं की शादी में सीएम योगी देंगे इतना बड़ा उपहार

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार योजना के तहत एक जोड़े के विवाह पर कुल 51 हजार की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है।योजना के तहत अब तक कुल 56,897 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।

Update: 2019-06-04 15:31 GMT

लखनऊ: राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दो लाख वार्षिक आय सीमा के तहत आने वाले परिवारों के कन्याओं के विवाह के लिए सामूहिक आयोजन किया जाता है। योजना के तहत विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह की भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें— न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

इस योजना में दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35 हजार रुपये का अनुदान एवं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री यथा कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि 10 हजार रुपये से क्रय करते हुए प्रदान किया जाता है तथा प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर छह हजार रुपये की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है।

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार योजना के तहत एक जोड़े के विवाह पर कुल 51 हजार की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है।योजना के तहत अब तक कुल 56,897 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।

ये भी पढ़ें— फोन पर बात करते मिलें बस ड्राइवर तो इस नम्बर पर करें व्हाट्सएप, होगी कड़ी कार्रवाई

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने यह बात आज राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की विवाह योजना, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति के परिवारों को आर्थिक सहायता सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताई।

Tags:    

Similar News