महराजगंज: सोनौली बॉर्डर पर 7 दिनों से लगी डीआरआई की टीम ने बुधरात रात 9 बजे काठमांडू से दिल्ली जाने वाली बस में सवार एक महिला के कब्जे से टीम ने करीब 40 करोड़ की कोकीन बरामद की है। पकड़ी गई महिला दिल्ली जा रही थी। सीमा पर तैनात सभी एजेंसिया पूछताछ में जुट गई हैं। पकड़ी गई महिला से किसी नाइजीरियन नागरिक से लगातार संपर्क में थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने उसे यह मादक पदार्थों की खेप नेपाल की राजधानी काठमांडू में दिया होगा।