कॉलेज गर्ल्स ने मोदी के समर्थन में भरा जोश, लाइन में लगे लोगों में बांटे स्नैक्स-पानी
लखनऊ: पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से लोगों को लाइन में लगकर काफी तकलीफें उठाकर नोट बदलवाना या निकालना पड़ रहा है। ऐसे में गुरुवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय की हाल ही में चयनित स्टूडेंट प्रेसीडेंट अंजली सिंह ने अपनी साथियों के साथ हजरतगंज स्थित बैंकों की लाइनों में लगे लोगों को स्नैक्स बांटकर उनमें जोश भरा। इस दौरान उन्होंने लोगों से काले धन के खिलाफ पीएम मोदी की इस मुहिम के समर्थन में खड़े होने की अपील भी की।
सबने सराहा
-अंजली सिंह नवयुग कन्या महाविद्यालय की स्टूडेंट प्रेसीडेंट हैं।
-उन्हें पता चला कि हजरतगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक में काफी लोग कतार में भूखे प्यासे खड़े हैं।
-वह अपनी सहयोगी पूजा वर्मा, अंशिका यादव और अन्य स्टूडेंटस के साथ उन लोगों के बीच बिस्कुट, पानी और स्नैक्स बांटने पहुंच गईं।
-इससे लोगों को जहां राहत मिली, वहींं सबने उनके इस काम की सराहना भी की।
गर्ल्स बोलीं- विदेश में मोदी का समर्थन, तो यहां क्यों नहीं
-इस पर गर्ल्स ने लोगों से संयम बरतते हुए पीएम मोदी की ब्लैक मनी और करप्शन के खिलाफ इस मुहिम में दिल खोलकर साथ देने की अपील की।
-उन्होंने कहा, 'पीएम के इस फैसलेे की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसे अमेरिका, रूस, जापान, फ्रांस सहित कई देशों में सराहना हो रही है।'
-ऐसे में देशवासियों को उनके इस कदम के साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए।
लाइनों को चलन काफी पुराना, इसे समझें देश सेवा
-अंजली सिंंह ने बैंक के बाहर बेसब्र और बेकाबू होती भीड़ को अपने जोशीले भाषणों से नियंत्रित किया।
-उन्होंने कहा कि देश में लाइन में लगने का चलन काफी पुराना है।
-हम लोग जब डाक्टर को दिखाने से लेकर कोटेदार तक के यहां लाइन में लग सकते हैं तो अपने देश से करप्शन के खात्मे के लिए लगने में क्या समस्या है।
-इतना ही नहीं लोग तो शराब की दुकानों में भी लाइन में लगकर सामान खरीदते हैं।
-ऐसे में करप्शन को खत्म करने के लिए लाइन में लगना तो देश सेवा की श्रेणी में आता है।
-अंजली सिंह के मुताबिक पीएम मोदी के इस फैसले के दूरगामी परिणाम होंगे और देश से भ्रष्टाचार काफी हद तक खत्म होगा।