योगी सरकार देगी उद्योग को बढ़ावा: हुई अहम बैठक, दिए गए ये निर्देश
बैठक में उद्योग लगाने के माहौल को बनाने तथा अन्य सुविधा देने एवं एकल मेज व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।;
अयोध्या: मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में उद्योग लगाने के माहौल को बनाने तथा अन्य सुविधा देने एवं एकल मेज व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टर की बड़ी लापरवाही: गलत इलाज ने ली गर्भवती महिला की जान
कार्यो की विस्तार से समीक्षा
उन्होंने विगत दिनांक 30.06.2020 को हुए बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन में अब तक किये गये कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के उपरान्त उन्होंने कहा कि विगत बैठक में जो अनुपालन आख्या स्वीकृत की गई है जिसमें औद्योगिक स्थान गद्दोपुर में सीसी रोड बनाने की कार्यवाही की जाये एवं एनएचआई रायबरेली रोड के बाई पास रोड पर चैड़ीकरण हेतु मौके पर निरीक्षण कर रिर्पोट देनेे हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये गये तथा अम्बेडकरनगर के मेसर्स साक्षी इन्टरप्राइजेज को विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किया गया।
मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के निर्धारित लक्ष्यो को पूरा करने हेतु मण्डल के पाॅचो जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी उद्योग विभाग एवं बैंक के अधिकारियो की बैठक बुलाकर लक्ष्यो को समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
वृहद स्तर का फ्लोर मिल अमेठी में लगाया जा रहा
इस मण्डल के प्रमुख उद्योग राजेश मसाले जिसका वार्षिक टर्नओवर लगभग 6 सौ करोड़ है इसकी स्थापना मण्डलायुक्त जब जिलाधिकारी अमेठी थे तब 1997 में शुरू किया गया था। कम्पनी द्वारा वृहद स्तर का फ्लोर मिल अमेठी में लगाया जा रहा है इससे संबंधित कार्यवाही को संबंधित विभागो द्वारा शीघ्र से शीघ्र पूरा करने एवं जिलाधिकारी अमेठी को समयबद्ध कार्यवाही करने को कहा गया। राजेश मसाले द्वारा अपने फ्लोर मिल के प्रोडेक्ट को आयुक्त के सम्मुख प्रस्तुत भी किया गया।
इस बैठक में संयुक्त निदेशक/आयुक्त उद्योगबन्धु एचबी सिंह द्वारा बैठक का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में विद्युत, बैंक, उद्योग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मण्डल के अन्य जनपदो के उद्योग विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि एवं प्रसिद्ध उद्यमी उपस्थित थे।
30 अगस्त को जिले में ताजिया दफन किया जायेगा
उधर अयोध्या मैं मोहर्रम पर्व के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को कर्बलाओ में ताजिया दफन किया जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आलाॅक-3 भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है जिसमें सभी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, शैक्षणिक समारोह प्रतिबन्ध किये गये है। उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 के अधिसूचना द्वारा उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 प्रख्यापित की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण से फैल रही महामारी के नियंन्त्रण हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। कोविड-19 के नियंत्रण हेतु जारी किये गये दिशा’निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
ये भी पढ़ें: यूपी के स्कूलों पर बड़ा एलान: बेसिक शिक्षा ने किया ये फैसला, अब ऐसे होगी पढ़ाई
उक्त पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा कर्बला स्थलो पर अधिकारी गणों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई जाती हैः-राजेश कुमार पाण्डेय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अयोध्या एवं विनय कुमार सिंह चकबन्दी अधिकारी अयोध्या की ड्यूटी (बड़ी बुआ), डीपी सिंह डिप्टी कलेक्ट्रेट अयोध्या, (खुर्द महल), आशुतोष सिंह उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अयोध्या (वजीरगंज), वरूण कुमार लाल जिला अबकारी अधिकारी अयोध्या (सहादतगंज),
सीपी पाण्डेय जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अयोध्या (रेतिया), अमित कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या (मुगलपुरा), एपी सिंह जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या, (बहूबेगम मकबरा) ये सभी मजिस्ट्रेट समय से उपस्थित होकर पुलिस अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था...
समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या अपने-अपने तहसील क्षेत्र में भम्रणशील रहकर पुलिस क्षेत्राधिकारियो से समन्वय स्थापित कर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे एवं पर्व के दृष्टिगत अपने स्तर से अधीनस्त अधिकारियो/कर्मचारियो की ड्यूटी लगाकर अवगत करायेंगे। उक्त के अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट एवं रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र तथा अपर जिलाधिकारी नगर सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र व अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा तैयार: बिहार चुनाव पर बनी रणनीति, 29 अगस्त को बड़ी बैठक