उन्नाव में जज से अभद्रता, भड़का बार काउंसिल, जांच के लिए कमेटी का गठन
जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट 25 मार्च को कचहरी परिसर की एडीजे 11 पॉक्सो कोर्ट में दोपहर करीब 12 बजे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम शंकर यादव वकीलों के साथ मुकदमे की पैरवी करने पहुंचे थे।;
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ। उन्नाव में पिछले दिनों अपर जिला जज से अभद्रता के मामले में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने बेहद गंभीर रुख अपनाते हुए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी। जांच के लिए गठित 2 सदस्यीय कमेटी के सदस्य अजय यादव और प्रशांत सिंह अटल पूरे मामले की जांच करेंगे। यह कमेटी 15 दिन के अंदरअपनी रिपोर्ट देगी। वहीं दूसरी तरफ उन्नाव न्यायालय में घुसकर तोड़फोड़ और न्यायाधीश से मारपीट और अभद्रता की घटना के दूसरे दिन एडीजे ने नौकरी से इस्तीफे की अर्जी डीजे के माध्यम से हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भेजी है। साथ ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की भी मांग की है।
अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज
उधर उन्नाव की सदर कोतवाली पुलिस ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामशंकर सिंह यादव, महामंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला, गिरीश मिश्रा, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद पाठक सहित 24 ज्ञात और करीब 200 अज्ञात के खिलाफ लोकसेवक से अभद्रता, हमला, अपमानित करने, धमकी देने, लूट का प्रयास और तोड़फोड कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें... अयोध्या में कोरियाई रानी का स्मारक, रक्षा मंत्री सुह वुक ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
क्या है विवाद की वजह
गौरतलब है कि जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट 25 मार्च को कचहरी परिसर की एडीजे 11 पॉक्सो कोर्ट में दोपहर करीब 12 बजे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम शंकर यादव वकीलों के साथ मुकदमे की पैरवी करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोर्ट के अंदर वीडियो बनाने को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष और जज के बीच विवाद हो गया. कोर्ट में शोर-शराबा और हंगामा से वकीलों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद जज व अन्य कर्मी कोर्ट से निकल गए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।