ट्वीट कर वीडियो सहित की एसपी से जुए की शिकायत, हरकत में आई पुलिस

बताते चलें दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में काफी समय के जुए के फड़ सज रहे थे। इसकी शिकायत शायद लोगों द्वारा थाना अध्यक्ष से भी की गई मगर उनकी ओर से कोई कार्यवाही होती न देख शिकायतकर्ता द्वारा एक नया तरीका ढूंढ निकाला गया।

Update:2021-02-22 16:30 IST
ट्वीट कर वीडियो सहित की एसपी से जुए की शिकायत, हरकत में आई पुलिस (PC: social media)

औरैया: लोग अब सोशल मीडिया पर ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं। इसका एक जीता जागता नमूना उस समय देखने को मिला जब एक व्यक्ति द्वारा जुआ खेलने का लाइव वीडियो बनाकर पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपना ट्विटर अकाउंट देख कर पुलिस अधीक्षक हरकत में आई और उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। ऐसा ही एक मामला जनपद औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:बंगालः हुगली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, बांग्ला में की भाषण की शुरुआत

बताते चलें दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में काफी समय के जुए के फड़ सज रहे थे

बताते चलें दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में काफी समय के जुए के फड़ सज रहे थे। इसकी शिकायत शायद लोगों द्वारा थाना अध्यक्ष से भी की गई मगर उनकी ओर से कोई कार्यवाही होती न देख शिकायतकर्ता द्वारा एक नया तरीका ढूंढ निकाला गया। उसने इस बार जुए खेलते हुए लोगों का वीडियो बना लिया और सीधे पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट को देखा तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें:टूलकिट मामलाः दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, सुनवाई जारी

बताते चलें दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में काफी समय के जुए के फड़ सज रहे थे

पुलिस अधीक्षक द्वारा वीडियो देखकर दिबियापुर थानाध्यक्ष को शीघ्र संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने बताया यदि इस प्रकार का कारोबार जनपद में पनप रहा है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस नए तरीके को देखकर अब अन्य लोग भी अपनी शिकायतों को कागजों के माध्यम से न देकर सीधे ही संबंधित अधिकारी को देने की बात कर रहे हैं। शिकायत के उपरांत पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने तत्परता दिखाते हुए अधीनस्थों को सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News