Varanasi:प्रियंका गांधी ने कबीरचौरा में गुजारी रात, पंडित किशन महाराज के परिजनों से की मुलाकात

Varanasi: प्रियंका गांधी बीती रात वाराणसी के कबीरचौरा स्थित संत कबीरदासजी की मूल गद्दी में रुकीं। गुरुवार सुबह प्रियंका ने पद्म भूषण दिवंगत पंडित किशन महाराज के घर पहुंचीं और उनके परिजनों से मुलाकात की।;

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-03 14:39 IST

कबीरचौरा में प्रियंका गांधी। 

Varanasi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) अंतिम चरण के चुनाव के लिए पूर्वांचल में अपना डेरा डाले हैं, प्रियंका (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो कर रही हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हुई है। वहीं, प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) बनारस में ही रुकी हैं और यहीं से प्रचार के लिए जा रही हैं।

बुधवार रात प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) वाराणसी के कबीरचौरा (Kabirchaura of Varanasi) स्थित संत कबीरदासजी की मूल गद्दी में रुकीं। प्रियंका (Priyanaka Gandhi) यहां कबीरचौरा (Kabirchaura of Varanasi) में रह रहे संतों से मुलाकात की और कबीर मठ के बारे में जानकारी ली। गुरुवार सुबह कबीरचौरा (Kabirchaura of Varanasi) से निकलकर अपने कुछ खास सहयोगियों से मिलने पहुंची प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने पद्म भूषण दिवंगत पंडित किशन महाराज के घर पहुंचीं और उनके बेटे और परिवारवालों से मुलाकात की और कुछ देर तबले के बोल भी बैठकर सुनी और उन लोगों से बातचीत किया।


सोनभद्र के ओबरा में रैली करने पहुंची प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी (Priynaka Gandhi) आज सोनभद्र के ओबरा (Obra of Sonbhadra) में रैली करने पहुंचीं है, सोनभद्र में भी आखिरी चरण में मतदान होना है। यहां 7 मार्च को मतदान होगा उससे पहले प्रियंका (Priyanka Gandhi) अपने प्रत्याशियों के लिए रैली को संबोधित करने पहुंची हैं। वहीं, आज छठे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। यूपी के मुख्यपमंत्री योगी आदित्यहनाथ (UP EM Yogi Adityanath( के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया और बलिया सहित 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।


इस चरण में कई अन्य बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है। जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी। उनमें लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, माता प्रसाद पांडेय, सतीश चंद्र द्विवेदी, स्वा,मी प्रसाद मौर्य, अजय कुमार लल्लूि , सूर्य प्रताप शाही, श्रीराम चौहान,जयप्रकाश निषाद, शलभ मणि त्रिपाठी प्रमुख हैं।


7 मार्च को आखिरी चरण का चुनाव

अब यूपी में आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। इसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Parliamentary Constituency Varanasi) समेत आखिरी चरण में 7 मार्च में 54 सीटों पर वोटिंग होगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News