मायावती का गला घोंट दें... आग बबूला आकाश आनंद ने पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
Dr Udit Raj on Mayawati: मायावती के भतीजे ने उत्तर प्रदेश पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला-;
Mayawati - Akash Anand (Photo: Social Media)
Dr. Udit Raj on Mayawati: पूर्व सांसद और दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी एवं आदिवासी (डोमा) परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया कि सत्ता के गलियारों में गहमा गहमी बढ़ गई। डॉ. उदित राज मीराबाई मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह में बहुसंख्यक राजनीति में बसपा की स्थिति और डोमा परिसंघ के गठन के बारे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तभी उन्होंने बसपा और मायावती की राजनीति की रणनीति पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा हैं अब उनका गला घोंटने का समय आ गया। डॉ उदित के इस बयान के बाद भतीजे आकाश आनंद समेत बसपा के नेताओं में आक्रोश है।
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. उदित राज ने कहा कार्यकर्ताओं में से कुछ ने हताश होकर छोटे-छोटे संगठन बनाना शुरू किया, लेकिन उनकी सोच जिंदा है। 1980 में कांशीराम ने बहुजन जागृति की शुरुआत की, जो साल 2000 तक अपनी चरम स्थिति में पहुंची। यह आंदोलन से शुरू होकर बसपा की राजनीति में परिवर्तित हुआ, लेकिन उसकी सोच और आधार हमेशा सामाजिक न्याय ही रहा। बसपा प्रमुख मायावती के दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार और कार्यकर्ताओं से दूरी बनाने के बावजूद, बसपा की राजनीतिक ताकत हमेशा उसके कार्यकर्ताओं की मेहनत पर टिकी रही। मायावती की निष्क्रियता के बावजूद, बसपा के कार्यकर्ता और वोटर अपनी जंग लड़ते रहे। इसके बाद सौदेबाजी ने बसपा की ताकत को और कमजोर कर दिया। डॉ. उदित राज ने कहा कि दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी और आदिवासी संगठनों का परिसंघ (डोमा परिसंघ) अब मैदान में है ताकि लोगों को पूरी तरह हताश होने से रोका जा सके।
उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कृष्ण कहते हैं कि कोई सगा संबन्धी नहीं है न्याय और समाज के लिए लड़ो और अपने लोगों को ही मार दो। इसलिए जो अपना दुश्मन है और समाज का दुश्मन है पहले उसे ही मार दो। मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।
आकाश आनंद ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
डॉ उदित राज के इस बयान के बाद बहुजन समाज पार्टी के नेताओं में आक्रोश है। बहनजी के भतीजे आकाश आनंद कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की पुलिस से साफ़ कहना चाहता हूँ की 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।
मायावती ने दिया जवाब
बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती।
अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।
साथ ही, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।