राज बब्बर ने BJP पर कसा तंज, 'न कर्ज माफी, न रोजगार का मौका, प्रचंड बहुमत, फिर भी...

Update:2017-06-16 16:02 IST

आगरा: 'हक मांगो आंदोलन' के तहत आगरा आए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ज्यादा बहुमत से भाजपाइयों की मानसिकता खराब हो गई है। राज बब्बर ने योगी सरकार सड़क गड्डा मुक्ति अभियान पर भी सवाल खड़े किए।

'हक मांगो आंदोलन' के तहत आगरा के खंडौली और शमशाबाद में कांग्रेस ने किसानों की सभाओं का आयोजन किया है। इन सभाओं में भाग लेने आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि भाजपा को देश की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर मोदी को केंद्र में और योगी को प्रदेश में सत्ता सौंपी। लेकिन केंद्र सरकार ने रोजगार, फसलों के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना बढ़ोतरी, किसानों की कर्ज माफी के नाम पर केवल धोखा दिया है।

मंदसौर में निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई गईं। कौशांबी, बुंदेलखंड सहित कई जगहों पर किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। इसीलिए कांग्रेस ने 'हक मांगो' आंदोलन का आगाज किया है। उन्होंने नारा दिया ‘न कर्ज माफी, न रोजगार का मौका, प्रचंड बहुमत, फिर भी प्रचंड धोखा...'।

उन्होंने बताया कि ज्यादा बहुमत से भाजपाइयों की मानसिकता खराब हो रही है। उन्होंने योगी सरकार के सड़क गड्डा मुक्ति अभियान पर सवालिया निशां खड़े करते हुए कहा कि सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिए 4250 करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ था, जिसमें से मात्र 1250 करोड़ खर्च हुआ, जो बताता है कि कितना काम हकीकत में हुआ है? अगर जमीनी हकीकत देखी जाए, तो 25 प्रतिशत से ज्यादा काम नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News