सूरजेवाला बोले- केंद्र सरकार ने किया देश के अन्नदाता से धोखा, जमाखोरों के हवाले बच्चों का भविष्य
लखनऊ: केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार निशाना साधा। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के साथ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूूरजेवाला भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। इन तीन साल में बीजेपी ने देश के अन्नदाता के साथ धोखा किया है और उनके बच्चों का भविष्य जमाखोरों के हवाले कर दिया। हर साल 12 हज़ार से ज्यादा किसान देश में आत्महत्या कर रहे हैं। यह आंकड़ा 2014 में बढ़कर 14 हज़ार हो गया। देश की 62 फीसदी आबादी किसान है।
और क्या बोले सूरजेवाला ?
-यूपी में किसानों की ऋणमाफी की घोषणा कर वाहवाही लूटने का छलावा किया गया।
-यूपी के 2 करोड़ 15 लाख छोटे और सीमांत किसान परिवारों में से सिर्फ 886.68 लाख किसान ही बैंकिंग व्यवस्था के दायरे में आते है।
-देश के इतिहास में पहली बार यूपी की किसी सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण में संशोधन किया।
-हमने मांग की है यूपी के किसानों की ऋण माफी पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।
-यूपी में 80 लाख टन गेंहू खरीदने का वादा बीजेपी ने सरकार में आने से पहले किया था।
-लेकिन अब तक सिर्फ 7 लाख टन ही गेंहू सरकार ने खरीदा है। इस पर योगी सरकार अपना मत स्पष्ट करे।
-फसल बीमा योजना से प्राइवट कंपनियों को ज्यादा मुनाफा पहुंचाया गया है।
-जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है ,उसने किसानो की योजनाओं के बजट में कटौती की है।
-सूखे से प्रभावित राज्यो के लिए केंद्र सरकार नहीं दे रही आपदा राहत।
-यह एक ऐसी केंद्र की सरकार है जिसने मुखौटा लगाकर किसानों को छला है और अब यही मुखौटा यूपी सरकार ने लगाया है।
-कांग्रेस ने अन्नदाता किताब भी जारी की, जिसमे केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा गया है।
-सदन में योगी जी यह भूल गए कि उन्हें आरएसएस ने नहीं जानता ने मुख्यमंत्री बनाया है।
-मुख्यमंत्री पद की कुछ मर्यादा होती है, लेकिन योगी उस मर्यादा को भूल गए हैं।