कोरोना: योगी सरकार की इनको हिदायत, सार्वजनिक स्थानों पर जानें से करें परहेज

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है। लेकिन इसका संक्रमण न बढ़े इसके लिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 15 लाख से अधिक कोविड-19 के टेस्ट किये जा चुके हैं।

Update:2020-12-14 20:08 IST
कोरोना: योगी सरकार की इनको हिदायत, सार्वजनिक स्थानों पर जानें से करें परहेज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है। लेकिन इसका संक्रमण न बढ़े इसके लिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 15 लाख से अधिक कोविड-19 के टेस्ट किये जा चुके हैं। फिर भी पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से अनुरोध किया है कि वे सार्वजनिक स्थानों व कार्यक्रमों में जाने से परहेज करें। कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तबतक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। सभी लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करें।

ये भी पढ़ें: इटावा: 21 थानों में स्थापित हुआ महिला हेल्प डेस्क, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

कन्टेनमेंट जोन और हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में आयी कमी

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन तथा हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कमी आयी है। अब हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों की संख्या 7264 रह गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें।

एक दिन में इतने सैम्पल की हुई जांच

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,23,021 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1229 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 18,918 कोरोना के एक्टिव मामले में से 8,566 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ें: इटावा: कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1892 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1972 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,39,727 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.23 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,73,364 क्षेत्रों में 4,85,373 टीम दिवस के माध्यम से 3,03,56,455 घरों के 14,80,09,413 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्रीधर अग्निहोत्री

Tags:    

Similar News