डरें नहीं घर पर कराएं कोरोना जांचः लखनऊ में यहां लगे हैं कैंप, तत्काल रिपोर्ट लें
यूपी में कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और अब रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है। जांच का दायरा बढ़ने से राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है।;
लखनऊ: यूपी में कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और अब रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है। जांच का दायरा बढ़ने से राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। इससे यूपी में लोगों में काफी डर व आशंका व्याप्त है लेकिन यूपी में कोरोना पाजिटिव लोगों के मिलने की दर महज चार फीसदी है, जो देश के कई राज्यों से काफी कम है। इस बीच यूपी सरकार ने अब कोरोना संदिग्धों को चिन्हित करने के लिए घर-घर सर्विलांस का अभियान भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें:राहुल का ट्वीट- बैंकिंग सिस्टम को ठीक करने के प्रयासों में उर्जित पटेल को काम गंवाना पड़ा
जुलाई माह की शुरूआत से ही प्रदेश के सभी मंडलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में 1 लाख 91 हजार 899 सर्विलांस टीमे लगायी गई है, जिसमे आशा बहुओं, बेसिक हैल्थ वर्कर, नगर निगम कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और प्राथमिक शिक्षकों, अनुदेशकों आदि डोर-टू-डोर सर्विलांस करके लोगों की जांच कर रहे है और उन्हे कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे है। इसके साथ ही हर जिले में स्वाथ्य विभाग की देखरेख में स्टैटिक बूथ बनाये गये है जहां पर लोग स्वयं जाकर अपनी जांच करा सकते है।
इधर, बीते कई दिनों से यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रिमितों के पाए जाने के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी सर्विलांस को बढ़ा दिया गया हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड स्तर पर मुफ्त जांच कैंप लगाने शुरू कर दिए है। इसके लिए राजधानी लखनऊ के 110 वार्डों को 24-24 में बांट कर लगातार कोरोना का एंटीजेन टेस्ट किया जायेगा। इस टेस्ट की रिपोर्ट महज 15 से 20 मिनट में कैप में ही मिल जायेगी। लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक यह कैप मंगलवार से शुरू हो जायेंगे और इसकी वार्डवार सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड में कैम्प लगने से पहले ही नगर निगम पार्षद के जरिए वार्ड के सभी लोगों को इसकी सूचना भी दी जायेगी, जिससे वार्ड के ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जांच करा सकें। उन्होंने बताया कि जांच सुबह दस से दोपहर दो बजे तक की जाएगी। इन वार्डों में जांच के लिए लोगों को अपना वोटर आईडी या आधार कार्ड दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें:मेहरबान योगीः 47 मुकदमे, पर नहीं है इनका नाम एसटीएफ की लिस्ट में
मंगलवार को इन वार्डों में लगेंगे कोरोना जांच कैंप
वार्ड स्थान
बाबू बनारसी दास पुराना किला पार्क
महात्मा गांधी मुरली नगर पार्क
लालकुआं लालकुआं चैराहे के पास पुल के नीचे
चंद्रभानु गुप्त मोती तिकोना पार्क मोती
लाल नेहरू नगर
ऐशबाग रामलीला मैदान
राजेंद्र नगर कल्याण मंडप
डालीगंज निराला नगर पार्षद कार्यालय लईया मंडी डालीगंज
जय शंकर प्रसाद सीएचसी नेहरू बाल वाटिका
मनकामेश्वर पार्षद कार्यालय
कदम रसूल पार्षद कार्यालय
राजीव गांधी प्रथम सामुदायिक केंद्र विवेक खंड- दो
राजीव गांधी द्वितीय मनीषा मंदिर स्टेडियम विराम खंड
रामजीलाल सरदार पटेल बारातघर सिंगार नगर
ओम नगर पीएससी
गुरुनानक नगर महामंग्लेश्वर पार्क इंडियन पब्लिक स्कूल के सामने
चैक बाजारी कालीजी लोहिया पार्क चैक
हुसैनाबाद पिक्चर गैलरी पार्क
दौलतगंज गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास
शंकरपुरवा प्रथम रैनबो पब्लिक स्कूल कन्हैया नगर
शंकरपुरवा द्वितीय एसआर पब्लिक स्कूल
बाबू जगजीवन राम आरएस एकेडमी सेक्टर 16 इंदिरा नगर
हिंद नगर नेबरहुड पार्क सेक्टर डी
विद्यावती द्वितीय खजाना मार्केट
विद्यावती तृतीय अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स
बुधवार को इन वार्डों में लगेंगे कोरोना जांच कैंप
वार्ड स्थान
जेसी बोस दयानिधान पार्क
मशकगंज व वजीरगंज सिटी स्टेशन के पास
रानी लक्ष्मीबाई झंडेवाला पार्क अमीनाबाद
कुंवर ज्योति प्रसाद बाथम चैराहा पार्षद कार्यालय राजाजीपुरम
हरदीन राय मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम
लेबर कॉलोनी शहनाई गेस्ट हाउस राजाजीपुरम
फैजुल्लागंज प्रथम पार्षद कार्यालय सेमरा गौढ़ी
फैजुल्लागंज द्वितीय सामुदायिक केंद्र केशव नगर पुलिस चैकी
फैजुल्लागंज तृतीय सामुदायिक केंद्र केशव नगर पुलिस चैकी
फैजुल्लागंज चतुर्थ सामुदायिक केंद्र रहीम नगर डुडौली
कॉल्विन कॉलेज कल्याण मंडप
निशातगंज फूलवाला पार्क न्यू हैदराबाद
केसरी खेड़ा कनौसी पुल के नीचे
चित्रगुप्त नगर ट्रैफिक पार्क
आलमनगर आंबेडकर पार्क
हैदरगंज प्रथम एग्जान स्कूल के पास
हैदरगंज द्वितीय बुद्धेश्वर मंदिर परिसर
हैदरगंज तृतीय तिकोनिया पार्क चैराहा
इस्माइलगंज प्रथम इंदिरा नगर सेक्टर नौ में मकान नंबर 914 के निकट मंदिर के पास
इस्माइलगंज द्वितीय नगर निगम डिग्री कालेज सुरेंद्र नगर
मैथिलीशरण गुप्त आवास विकास पार्किंग गीता वस्त्रालय के सामने
शारदा नगर प्रथम सामुदायिक भवन पीडब्लूडी रोड
शारदा नगर द्वितीय आवासीय स्कूल के पास
खरिका रामभरोसे स्कूल तेलीबाग
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।