UP में एक्टिव मामलों की संख्या 5600 पार: बीते 24 घण्टे में आए 616 नये केस, लखनऊ में मिले 97 संक्रमित
Corona in Uttar Pradesh:
Corona in Uttar Pradesh: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 45,829 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 616 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 12,04,87,313 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों 989 लोग और अब तक कुल 20,83,963 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 5632 एक्टिव मामले है।
लखनऊ में मिले 97 संक्रमित
सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 97 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 59 पुरूष एवं 38 महिला रोगी है। जिसमें आलमबाग-20, अलीगंज-12, रेडक्रास-10, चिनहट-9, सरोजनीनगर-9, एनके रोड-7, इन्दिरानगर-4, सिल्वर जुबली-4, गोसाईगंज-2, टूडियागंज-2 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-11, ट्रैवल-7, आईएलआई-29 प्री-सर्जिकल-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, कुल 120 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 743 है।
35.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 12 अगस्त, 2022 को एक दिन में 1,01,346 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,36,89,816 व दूसरी डोज 14,62,29,381 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,29,690 एवं दूसरी डोज 1,29,84,037 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 85,63,937 और दूसरी डोज 73,40,084 दी गयी। कल तक 1,26,27,881 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 35,55,64,826 वैक्सीन की डोज दी गयी है।