कन्नौज में 5047 लोगों की कोरोना जांच पूरी, सभी निगेटिव
कोरोना वायरस से बचने के लिए जिलास्तर पर भी जोरदार तैयारियां हैं। इस बीच कन्नौज में बाहर से आए हजारों लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं।
अजय मिश्र, कन्नौज: देश में हर रोज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कन्नौज अब तक सुरक्षित जिला है। डीएम का दावा है कि जिले में अब तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित नहीं मिला है। कुल 5047 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जनपद में लॉकडाउन पूरी तरह से लागू है। उल्लंघन करने वाले 79 लोगों के खिलाफ छह रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं।
ये पढ़ें- कोरोना वायरस को हराने के लिए एक-एक व्यक्ति लें जिम्मेदारी
जिलास्तर पर इतनी तहसीलों में आई शिकायतें
शुक्रवार को डीएम राकेश मिश्र ने बयान में कहा कि तहसील सदर कन्नौज, छिबरामऊ व तिर्वा में चल रहे सामुदायिक रसोई घर से 377 असहाय व जरूरतमंदों को फ्री में भोजन कराया गया है। अब जरूरी सामग्री को डोर-टू-डोर उपलब्ध कराने का काम शुरू हो गया है। जनता को कहीं भी घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद 23 लोगों का जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया। कंट्रोल रूम नंबरों पर आई शिकायतों का निस्तारण कराया गया है। शुक्रवार को डीएम व एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह जिला अस्पताल का भ्रमण करने के बाद मानीमऊ, ठठिया, तिर्वा, गुरसहायगंज आदि क्षेत्रों में निकले।
ये पढ़ें- लॉकडाउन में गरीबों के लिए ‘देवदूत’ बनें पुलिसवाले, कदम-कदम पर कर रहे मदद
इन नंबरों पर मिलेगी सहायता
जिलास्तर के अधिकारियों ने तहसीलवार फोन नंबर जारी किए हैं। जिलावासियों को समस्या होने पर इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।
- तहसील सदर- 9454416476 , 8587936233
- तहसील तिर्वा- 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784
- तहसील छिबरामऊ- 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866
ये पढ़ें- कोरोना पर भारत की बड़ी सफलता, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली ये चीज
16 टीमों को मिली है जिम्मेदारी
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें जिलेभर में काम कर रही हैं। ये टीमें बाहर से आए हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
ये पढ़ें- इस जिले के कंट्रोल रूम में 120 लोगों ने दर्ज कराईं ऐसी समस्याएं
हकीकत देखने निकले अफसर
लॉकडाउन के दौरान तिर्वा कस्बे में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को एसडीएम, तहसीलदार व चेयरमैन प्रतिनिधि ने कस्बे के कई मोहल्लों में जाकर औचक निरीक्षण किया। लाइसेंसधारी बेंडरो द्वारा डोर टू डोर की जा रही दूध, सब्जी व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को देखा। सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
ये पढ़ें- कोरोना वायरस ने ली इस सुपरस्टार की जान, फिल्म में निभाया था अहम रोल
सैनेटाइज मोहल्लों का किया निरीक्षण
शुक्रवार को एसडीएम जयकरन, तहसीलदार विश्वेशर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद गुप्त ने कस्बे के सुभाष नगर, आजाद नगर, मण्डी बाजार, रानी अवन्तीबाई नगर, लोहिया नगर, जवाहर नगर, अम्बेडकर नगर, दुर्गा नगर, बौद्धनगर, शास्त्री नगर व अन्नपूर्णा नगर मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर आपूर्ति का निरीक्षण किया। ठेलों के सामने भीड़ न लगाएं। एक-एक कर ग्राहकों को निपटाएं। आवश्यक बस्तुओं की कीमतें निर्धारित दरों पर ही ब्रिकी करें। इसके बाद अफसरों ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा पिछले दो दिनों के दौरान सैनेटाइज किए गए सभी मोहल्लों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
ये पढ़ें- बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर अखिलेश यादव और शिवपाल दुखी