कोरोना का कहर: यूपी में चार नए केस, मां-बाप के साथ बेटी भी मिली पॉजिटिव
इस कहर के साइकल को तोड़ने के लिए पीएम मोदी की ओर से की गई 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।;
लखनऊ: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है। इसी के साथ भारत में भी इसका कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस कहर के साइकल को तोड़ने के लिए पीएम मोदी की ओर से की गई 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद एक 65 साल के मरीज की श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई है।
कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रैवल हिस्ट्री दुबई की
केजीएमयू के आइसोलेशन वॉर्ड के प्रवक्ता डॉ. सुधीर मिश्रा के मुताबिक ने बताया कि केजीएमयू में सैंपलों की जांच में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिन नए मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें एक 21 साल की महिला है, महिला के पैरंट्स पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे।
दूसरा पॉजिटिव पेशंट एक 32 साल का युवक है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दुबई की है।' उन्होंने बताया कि इसके अलावा 33 साल की एक महिला और 39 साल का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से तीन नोएडा में और बागपत में एडमिट हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है।
ये भी देखें: ऐसे जीतेगें जंग हम- बस फॉलो करें BCCI के ये रूल
पैरंट्स के बाद बेटी भी कोरोना पॉजिटिव, यूपी में कोरोना के चार नए पॉजिटिव केस
उत्तर प्रदेश में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है।
लॉकडाउन के बीच लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के पॉजिटिव केस, यूपी में सामने आए 4 नए केस देश में 600 के पार हुई कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या, यूपी में अब तक 42 केस जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 साल के मरीज की मौत, देश में कुल मृतकों की संख्या 13 हुई।
जम्मू में पहली मौत
वहीं जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई। 65 साल के इस मरीज को संक्रमण के बाद श्रीनगर के सीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को इस मरीज की मौत के बाद राज्य के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने मीडिया से इसकी पुष्टि की है।
ये भी देखें: लॉकडाउन: लखनऊ की जनता से पुलिस कमिश्नर ने की ये खास अपील
जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना से संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ भारतीय सेना की टीमों ने भी इस महामारी को रोकने के लिए यहां तमाम अभियान चलाए हैं।
भारत में पॉजिटिव केसों की संख्या 600 पार
कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की जांच के बाद भारत में अब तक 600 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 43 विदेशी हैं। 40 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वहीं, 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है, जहां अब तक कुल 125 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा केरल में भी 101 मरीजों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।