UP के इस जिले में कोरोना का कहर, 6 लोगों की मौत, इतने मिले संक्रमित

जिले में कोविड 19 के संक्रमण से हाल ही में एक महिला समेत छह व्यक्तियों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने आज इसकी पुष्टि की है। जिले में आज 76...

Update:2020-07-15 21:10 IST

बलिया: जिले में कोविड 19 के संक्रमण से हाल ही में एक महिला समेत छह व्यक्तियों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने आज इसकी पुष्टि की है। जिले में आज 76 कोविड रोगी मिले हैं। उधर जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना रोगी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अस्पताल में एक बार फिर दुर्व्यवस्था की कलई खोलकर सामने रख दिया है।

ये भी पढ़ें: घर में पड़ा हो सोना तो फिर काहे रोना, लॉकडाउन ने छीना पैसा तो सोने ने ही रखी लाज

जिले के लिए बुधवार का दिन काला दिन साबित हुआ। जिला प्रशासन ने आज औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया कि कोविड 19 के संक्रमण से हाल ही में एक महिला समेत छह व्यक्तियों की मौत हो गई है। सूचना विभाग द्वारा आज शाम जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि जिले के रसड़ा क्षेत्र में विवेकानंद बर्नवाल 38 व कार्तिक अग्रवाल 27, बलिया शहर के विवेकानंद सिंह 54, रिंकू गुप्ता 29 तथा अशोक वर्मा 60 तथा निर्मला देवी नामक महिला की मृत्यु हो गई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान घटनाक्रम पर वीरप्पा मोइली ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला-उठाये सवाल

जिले में आज 76 कोविड रोगी मिले

इनका टेस्ट कोविड पॉजिटिव मिला है। जिले में अब कोरोना से मृत होने वालों की संख्या 8 हो गई है। उधर स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार जिले में आज 76 कोविड रोगी मिले हैं। जिले में अब कुल एक्टिव रोगियों की संख्या 239 हो गई है। जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में आज एक बार फिर भारी संख्या में कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। जिला मुख्यालय पर बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में 11 व पुलिस लाइन में 7 कोरोना रोगी मिले हैं। फेफना थाना क्षेत्र में 10 रोगी मिलने की सूचना है।

कोरोना मरीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

इस बीच प्रशासन के लाख दावों के बावजूद सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था दूर नही हो रही। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने पिछले दिनों दावा किया था कि सरकारी अस्पतालों में अब सब कुछ ठीक ठाक हो गया है। दुर्व्यवस्था दूर हो गई है, लेकिन बसन्तपुर एल 1 अस्पताल में आज ही भर्ती हुए एक कोरोना रोगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिले के बिल्थरारोड कस्बे के रहने वाले इस युवक ने वीडियो में दिखाया है कि सरकारी अस्पताल में पूरी तरह से गंदगी का साम्राज्य हो गया है।

बिखरा पड़ा है कूड़ा व गन्दगी

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि रोगियों के रहने वाले स्थान से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में हर जगह कूड़ा व गन्दगी बिखरा पड़ा है। बिल्थरारोड कस्बे के ही रहने वाले एक दूसरे रोगी ने बताया कि इस अस्पताल में दुर्व्यवस्था का यह आलम है कि मामूली लक्षण के कारण भर्ती हुआ रोगी गन्दगी के कारण कोरोना का पूर्ण रोगी हो जायेगा। अस्पताल में सोने के लिये कोई स्वच्छ स्थान नहीं है और न ही साफ सुथरा शौचालय ही है। पूर्व मंत्री नारद राय आज सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्रक भी दिया।

ये भी पढ़ें: विकास दुबे कांड: शिक्षा मंत्री ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाली पार्टियों पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से जहाँ एक तरफ लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ बसन्तपुर और फेफना में स्थित एल-1 अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। पूर्व मंत्री राय ने कहा कि सूत्रों से यह पता चल रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर और दवा की बात छोड़िए, पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा हैं। साफ-सफाई भी बेहतर नहीं है। भोजन और नाश्ता भी समय से कोरोना रोगियों को नही मिल रहा हैं।

रोगी की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया प्रशासन ने

उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकारी अव्यवस्था के कारण ही बसन्तपुर एल-1 अस्पताल से एक मरीज को अपनी जान बचाते हुए वहां से भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने रोगी की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उल्टे उसके विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने कहा कि सवाल यह हैं कि जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने सरकारी अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए जो धन अपने निधि से दिया था, उस धन को कहां खर्च किया गया है।

इसके साथ ही कहा कि यदि धन खर्च हुआ तो क्यो बसन्तपुर और फेफना एल-1 अस्पतालों की स्थिति में सुधार नही हो पा रहा है। पूर्व मंत्री राय ने जिलाधिकारी शाही से समस्याओ का समाधान करने की मांग की तथा कहा कि यदि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्षम नही है तो उसकी जानकारी हमे दी जाय। मैं वादा करता हूं कि कोरोना संक्रमित लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सपा तैयार रहेगी।

रिपोर्ट: अनूप कुमार हेमकर

ये भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका से बदला लेने की खाई कसम, ट्रंप के इस एक्शन से मचा हड़कंप

Tags:    

Similar News