कोरोना रोगीः अब राज्य नियंत्रण कक्ष व जिले के बुलेटिन का मामला गरमाया

स्वास्थ्य विभाग के राज्य निदेशालय के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बलिया जिले में कोरोना के कुल 56 रोगी हैं;

Update:2020-06-05 17:24 IST
list

बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के राज्य निदेशालय व जिला महकमा के अलग अलग दावों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं ।

कोरोना रोगियों की संख्या 52 प्रदर्शित

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मोदी सरकार से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही विशेष गम्भीर व संवेदनशील नजर आ रहे हो लेकिन कोरोना रोगियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के राज्य निदेशालय व जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन में रोगियों की अलग अलग संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है । स्वास्थ्य विभाग के राज्य निदेशालय के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बलिया जिले में कोरोना के कुल 56 रोगी हैं , वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के मिश्रा द्वारा आज जारी किये गये स्वास्थ्य बुलेटिन में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 52 प्रदर्शित किया गया है ।

गुनहगार नं 2ः अब कांग्रेस के ये नेता अजय लल्लू का अपराध दोहराने की तैयारी में

बिन्नू सर्राफ ने किया ट्वीट

कोरोना रोगियों की संख्या में यह अंतर क्यों है , इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं । जनपद में इसे लेकर जहाँ एक तरफ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है , वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन के प्रति आम लोगों में अविश्वास बढ़ रहा है । युवा समाजसेवी बिन्नू सर्राफ ने इस मसले पर राज्य सरकार को ट्वीट भी किया है । उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग भी किया है । हालांकि राज्य सरकार की तरफ से इस ट्वीट के सापेक्ष कोई प्रत्युत्तर नही दिया गया है । समाजसेवी सर्राफ ट्वीट का जबाब न मिलने से बेहद आक्रोशित हैं ।

115 लोगों का नमूना प्राप्त किया

उनका कहना है कि हम जिले के स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन पर कैसे यकीन कर सकते हैं । इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी सहित 115 लोगों का नमूना प्राप्त किया है । जिले में कुल 2329 लोगों का रक्त नमूना जांच के लिए लिया गया था , जिसमें 1903 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । 375 लोगों के नमूने की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है ।

रिपोर्टर - अनूप कुमार हेमकर, बलिया

मजदूरों पर राजनीतिः बदहाली का सवाल उठा सपा ने सरकारी तंत्र को घेरा

Tags:    

Similar News