कोरोना वायरस: चुनौती से निपटने के लिए तैयारियां पूरी, आपस में करें सहयोग
राज्य में कोरोना की स्थिति को माॅनीटर करने के लिए लखनऊ में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। स्थिति की संवेदनशीलता के मद्देनजर राज्य के शिक्षण संस्थानों को 22 मार्च, 2020 तक बन्द कर दिया गया है।
लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है। लोगों को इस कानून के सम्बन्ध में पूरी जानकारी करनी चाहिए। इस कानून को मुद्दा बनाकर जिन लोगों ने आगजनी और तोड़-फोड़ की उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है, परन्तु इस स्वतंत्रता का इस्तेमाल हिंसात्मक करना गलत है।
सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
राज्य सरकार प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सुरक्षा के प्रति अत्यन्त सजग है। सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में आइसोलेशन वाड्र्स की स्थापना की गयी है। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से कोरोना वायरस के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जनता को दी जा रही है।
ये भी देखें: कोरोना से थर्राया UP: ये जिला आया चपेट में, अस्पताल में हो रही ऐसी लापरवाही
राज्य में कोरोना की स्थिति को माॅनीटर करने के लिए लखनऊ में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। स्थिति की संवेदनशीलता के मद्देनजर राज्य के शिक्षण संस्थानों को 22 मार्च, 2020 तक बन्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस की स्थिति की पुनः समीक्षा आगामी 20 मार्च को की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आपसी सहयोग करें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्क देशों से वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग कर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की रोकथाम के सम्बन्ध में आपसी सहयोग करने की अपील की है। कोरोना के सम्बन्ध में जारी एडवायज़री का अनुपालन राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।
ये भी देखें: आंकड़ों में फंसे राहुल: संसद में कहा कुछ तो बाहर बोल बैठे ऐसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान राज्य के विकास पर है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। आज प्रदेश में 07 एयरपोर्ट कार्यशील हैं, जबकि 11 एयरपोर्ट पर कार्य चल रहा है। इसके अलावा प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश में बड़ी संख्या में मेडिकल काॅलेजों की स्थापना की जा रही है। वर्ष 1947 से वर्ष 2016 तक प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल काॅलेज ही प्रदेश में मौजूद थे। वर्तमान में 29 नये मेडिकल काॅलेज का निर्माण हो रहा है।