UP के विभिन्न जिलों में होगी कोरोना की जांच, देखिए कहां-कहां है प्रयोगशाला
कोरोना संक्रमण के प्रदेश में बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कोरोना जांच के लिए कई नई प्रयोगशालाओं का विकास किया गया है।
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब राज्य का कोई भी जिला इससे अछुता नहीं रह गया है। कोरोना संक्रमण के प्रदेश में बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कोरोना जांच के लिए कई नई प्रयोगशालाओं का विकास किया गया है।
सचिव, चिकित्सा वी. हेकाली झिमोमी ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोविड-19 की जांच के लिए जिलों की प्रयोगशालाओं से सम्बद्धता को पुनरीक्षित करते हुए पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें...भूखे बच्चों के लिए पत्नी ने पड़ोसियों से मांगा खाना, पति ने दे दिया तीन तलाक
पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कार्यरत कोविड-19 प्रयोगशाला से जनपदों की सम्बद्धता 12 मई से इस प्रकार से होगी, जनपद मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के लिए एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ, जनपद गाजियाबाद, बिजनौर के लिए नेशनल इन्स्टीटयूट आफ बायोलाजिकल्स, नोयडा, जनपद हापुड, बुलन्दशहर के लिए सुपरस्पेसियलिटी पीडियाट्रिक हास्पिटल, नोयडा, जनपद गौतमबुद्धनगर, बागपत के लिये राजकीय इन्स्टीयूट आफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोयडा, जनपद आगरा, मथुरा के लिए जालमा आगरा, जनपद आगरा, फिरोजाबाद के लिए माइक्रोबायोलाजी विभाग एसएन मेडिकल कालेज आगरा, जनपद अलीगढ, कासगंज, एटा, हाथरस के लिए जेएन मेडिकल कालेज, एएमयू अलीगढ़, जनपद मैनपुरी, औरैया, इटावा व फर्रुखाबाद के लिये यूपीआरआईएमएस सैफई इटावा, जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात व हमीरपुर के लिये माइक्रोबायोलाजी विभाग जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर, जनपद कन्नौज, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सम्भल, उन्नाव के लिए केजीएमयू लखनऊ, जनपद रायबरेली, रामपुर, मिर्जापुर, जेपी नगर तथा संत रविदास नगर के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ, जनपद गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती के लिए आरएमएल इन्स्टीटयूट लखनऊ, जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा तथा बांदा के लिए एमएलबी मेडिकल कालेज झांसी, जनपद बरेली, बदायूं तथा पीलीभीत के लिए कोविड-19 लैब, इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, इज्जतनगर, बरेली, जनपद गोरखपुर, देवरिया महाराजगंज तथा कुशीनगर के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर, जनपद बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, बलिया तथा मऊ के लिए आईसीएमआर-आरएमआरसी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर तथा चित्रकूट के लिए एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, जनपद वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर तथा सोनभद्र के लिए आईएमएस, बीएचयू वाराणसी, जनपद अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर तथा अमेठी के लिए कोविड-19 लैब सीएसआईआर-आईआईटीआर लखनऊ, जनपद लखीमपुर खीरी तथा सीतापुर के लिए कोविड-19 लैब सीडीआरआई लखनऊ, जनपद अयोध्या तथा बाराबंकी के लिए कोविड-19 लैब बीरबल साहनी संस्थान लखनऊ।
यह भी पढ़ें...मस्जिदों में अजान पर कोर्ट का फैसला: डीएम के आदेश को किया रद्द, अब होगा ऐसा
सचिव झिमोमी ने पत्र में यह भी कहा है कि जनपदों में प्रयोगशाला की क्षमता से अधिक सैंपल होने की दशा में सैंपल का डायवर्जन प्राथमिक प्रयोगशाला से सहायक प्रयोगशाला में किया जाएगा। जिसमे एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ, राजकीय इन्स्टीयूट आफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोयडा, सुपरस्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हास्पिटल, नोयडा प्राथमिक प्रयोगशाला की सहायक प्रयोगशाला राष्ट्रीय जैविक संस्थान (एनआईबी) नोएडा होगी। एसएन मेडिकल कालेज आगरा, जालमा आगरा, जेएन मेडिकल कालेज, एएमयू अलीगढ़, यूपीआरआईएमएस सैफई इटावा, जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर की प्राथमिक प्रयोगशाला की सहायक प्रयोगशाला केजीएमयू लखनऊ होगी। आईआईटीआर लखनऊ, सीडीआरआई लखनऊ तथा इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली की प्राथमिक प्रयोगशाला की सहायक प्रयोगशाला आरएमएल इंस्टिट्यूट लखनऊ होगी। बीएसआईपी लखनऊ, आरएलबीएम मेडिकल कॉलेज झांसी प्राथमिक प्रयोगशाला की सहायक प्रयोगशाला एसजीपीजीआई लखनऊ होगी। एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर प्राथमिक प्रयोगशाला की सहायक प्रयोगशाला बीएचयू वाराणसी होगी।
रिपोर्ट: मनीष श्रीवास्तव