Coronavirus: लगातार दूसरे दिन UP में मिले 60 से ज़्यादा कोरोना मरीज़, वैक्सीनेशन में नंबर वन
Coronavirus: मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 के 65 नए मामले आए थे, तो बुधवार को भी 61 नए केस आए।
Coronavirus: कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारें तैयारियां कर रही हैं। प्रदेश में मंगलवार को मेगा वैक्सिनेशन (Mega Vaccination) अभियान भी चलाया गया था, जिसमें एक दिन में 28 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया।
तो, उत्तर प्रदेश ने अब तक 5 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाकर पूरे देश में टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर है। मग़र, मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 के 65 नए मामले आए थे, तो बुधवार को भी 61 नए केस आए।
प्रदेश में हुआ रिकॉर्ड वैक्सिनेशन
ACS (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में कल 03 अगस्त को रिकॉर्ड 28,04,258 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक कुल 5,16,48,899 डोज लगाई जा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,422 क्षेत्रों में 6,48,597 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,67,542 घरों में रहने वाले 17,24,16,821 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
कोरोना के 61 नए मामले आए सामने
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 45 लोग व अब तक कुल 16,85,170 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 है। प्रदेश में कोरोना के कुल 686 एक्टिव मामले हैं तथा 474 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
पिछले 24 घण्टों में 2,46,058 सैंपल की हुई जांच
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,46,058 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 6,64,63,922 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें 1,23,955 सैंपल RT-PCR टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।