अंतिम संस्कार से पहले हुआ ऐसा: शव को चिता से उठा ले गई पुलिस, जाने क्या है वजह
कोरोना संक्रमण का भय जिंदा लोगों पर ही नहीं बल्कि मरे हुए लोगों को भी सताने लगा है। जनपद में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई। जिसमें पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा है, जबकि उसके खून की जांच कराए जाने के लिए सैंपल भेजा गया है।
औरैया। जब व्यक्ति मौत की आगोश में समा जाता है तो फिर उसे परिजन पंचतत्व में विलीन कर देते हैं। मगर जनपद औरैया के एक गांव में ऐसा मामला देखने को मिला कि चिता से पुलिस मृतक के शव को उठा ले गई और पंचनामा कराकर उसके खून का नमूना सैंपल के लिए भेजा गया।
शांति से भी नसीब नहीं हुई मृतक युवक को मुखाग्नि
कोरोना संक्रमण का भय जिंदा लोगों पर ही नहीं बल्कि मरे हुए लोगों को भी सताने लगा है। जनपद में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई। जिसमें पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा है, जबकि उसके खून की जांच कराए जाने के लिए सैंपल भेजा गया है।
कोरोना संक्रमण के डर से मृतक का शव को उठा ले गई पुलिस
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर इंगुठिया निवासी मुन्ना (42) पुत्र उदयनारायण पानीपत सूरत में रहकर मजदूरी करता था। जहां उसकी तबियत बिगड़ गई। इस पर वह एक माह पहले सूरत से औरैया स्थित निषाद नगर अपने रिश्तेदारों के यहां आया। जहां इलाज कराने के बाद भी आराम न मिलने पर वह 23 मई को अपने गांव बहादुरपुर इंगुठिया पहुंचा। जहां 26 मई मंगलवार को सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। अचानक से युवक की मौत होने की खबर जैसे ही गांव में फैली गांव वालों में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल: 10 IPS अफसरों के तबादले, प्रशांत कुमार को मिला प्रमोशन
ग्रामीणों ने पुलिस को दी मृतक के अंतिम संस्कार की सूचना
सभी एक-दूसरे की तरफ देख युवक की मौत को कोरोना से होने की आशंका जताने लगे। तभी किसी ने फोन से कोतवाली पुलिस को सूचना देकर युवक के कोरोना से मरने की आशंका जता उसकी जांच कराए जाने की मांग की। इधर मृतक के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे थे। परिजनों ने उसके शव को अर्थी पर रखकर जैसे ही उसे बांधना शुरू किया तभी एसआई बलवीर सिंह ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जहां उन्होंने गांव वालों की आशंका किए जाने पर शव को पोस्टमार्टम व सैंपल की जांच कराए जाने के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि बीमारी के चलते हुई मौत
इस संबंध में एसीएमओ डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि मृतक युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए सैफई भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों का कहना था कि उसकी मौत तो बीमारी के चलते हुई है। मगर ग्रामीणों ने पता नहीं किस कारण से इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। उन्होंने कहा कि पहले जीवित लोग ही कोरोना संक्रमण से ग्रसित होते हुए दिखाई दे रहे थे मगर अब लोगों ने मुर्दों को भी नहीं छोड़ा।
रिपोर्टर प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।