Coronavirus In UP: 4 जून से खुलेंगे सरकारी अस्पतालों में OPD, सीएम योगी ने दिए निर्देश
Coronavirus In UP : उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में भी चार जून से ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा।
Coronavirus In UP: कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) चरम पर होने की वजह से मई माह के शुरुआती दिनों में ही प्रदेश के सरकारी अस्पतालों (Sarkari Aspataal) व मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में ओपीडी सेवा बंद (OPD Closed) कर दी गई थी। मग़र, अब जब स्थिति नियंत्रण में है और रोज़ाना आने वाले कोरोना के मामलों की संख्या में भी कमी आई है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ ओपीडी सेवा (OPD Reopend) शुरू की जाए। यह फैसला सीएम योगी ने नॉन कोविड मरीज़ों (Non Covid Patients) को ध्यान में रखते हुए लिया है और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
सीमित संख्या के साथ शुरू होगी जनरल ओपीडी
पांच करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना UP
14.71 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न देगी योगी सरकार
दुकानों पर लागू होगा टोकन सिस्टम
कोविड प्रोटोकाल के तहत उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इसमें दुकान पर एक समय में 5 उपभोक्ता ही मौजूद रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो उपभोक्ताओं के बीच दो गज की दूरी बनाए रखी जाएगी। वहीं, ई पॉस से वितरण के दौरान दुकानों पर सेनीटाइजर, साबुन व पानी अनिवार्य रूप से रखना होगा। इसके उपयोग के बाद ही उपभोक्ता ई पॉस मशीन का प्रयोग करेगा।