Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घण्टे में आए 125 नये केस, लखनऊ में मिले 17 संक्रमित
Coronavirus in UP: योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने दिल्ली से सटे जिलों व राजधानी में मास्क को अनिवार्य कर रखा है। जहां से सबसे अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं।;
Coronavirus in UP: कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा सूबे में बना हुआ है। हालांकि, बीते दो दिनों से रोज़ाना आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन, इसके बावजूद लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए। योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने दिल्ली से सटे जिलों व राजधानी में मास्क को अनिवार्य (Mask mandatory in Lucknow) कर रखा है। जहां से सबसे अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं। बता दें कि बीते 24 घण्टों में पूरे प्रदेश से 125 नये केस सामने आए हैं। जबकि, रविवार को लखनऊ में 17 नये संक्रमित मिले।
सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 892
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 99,940 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,49,51,716 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 139 लोग और अब तक कुल 20,56,111 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 892 एक्टिव मामले है।
लखनऊ में मिले 17 नये संक्रमित (17 new infected found in Lucknow)
राजधानी में रविवार को 17 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 07 पुरूष एवं 10 महिला रोगी है। आज कुल 19 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जिसमें अलीगंज-4, एन0के0 रोड-2, चिनहट-2, इन्दिरानगर-2, सिल्वर जुबली-2, आलमबाग-1, बी0के0टी0-1, सरोजनीनगर-1, टूडियागंज-1 गोसाईगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-2, आईएलआई-3 प्री-सर्जिकल-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।
32.90 करोड़ से अधिक डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 04 जून, 2022 को एक दिन में 3,71,458 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,32,55,350 व दूसरी डोज 13,70,99,098 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,37,22,410 एवं दूसरी डोज 1,10,58,417 दी गयी है।
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 75,16,523 और दूसरी डोज 32,18,123 दी गयी। कल तक 31,92,437 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 32,90,62,358 वैक्सीन की डोज दी गयी है।