Covid19 Cases in UP: पिछले 24 घंटे में आए 21 नए मामले, प्रदेश में 7 करोड़ से अधिक लोगों का हो चुका है टीकाकरण

यूपी में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस (Corona Case in UP) के 21 नए मामले सामने आए हैं। तो, प्रदेश में सात करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।;

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-30 19:56 IST

कोरोना जांच 

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस की (Coronavirus Third Wave) तीसरी लहर की आंशका पुख्ता हो रही है। दक्षिण भारत (South India) से रोज़ाना दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। केरल (Kerala) में कोरोना वायरस के लगभग 30 हज़ार केस रोज़ाना आ रहे हैं। इससे उत्तर भारत में भी लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि, यूपी में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस (Corona Case in UP) के 21 नए मामले सामने आए हैं। तो, प्रदेश में सात करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

21 नए मामले आए सामने

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,87,638 कोविड सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 7,21,45,554 सैंपल की जांच हुई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 'प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 26 लोग तथा अब तक 16,86,182 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 269 एक्टिव मामले हैं।'

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर जारी है। अब तक कुल 7,04,81,165 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

एक दिन में लगी थी 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन

शुक्रवार को पूरे प्रदेश में टीकाकरण (Vaccination) का महाभियान चलाया गया। यूपी में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण हुआ। राज्य में 30 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें सबसे ज्यादा वैक्सीन राजधानी लखनऊ में लगाई गई। यहां 87,695 लोगों को टीका लगाया गया। बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को मेगा वैक्सिनेशन शिविर लगाया गया था, इसमें 51326 लोगों को टीका लगाया गया था। वहीं, जब 3 अगस्त को टीकाकरण महाभियान चलाया गया था, तब 80412 लोगों को वैक्सीन लगी थी।

Tags:    

Similar News