Mega Vaccination Drive in Lucknow: राजधानी में 70 हजार से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन, 348 बूथों पर हुआ टीकाकरण

Mega Vaccination Drive in Lucknow: राजधानी में मंगलवार को कोविड टीकाकरण को लेकर महाअभियान चलाया गया। इसके लिए 147 केन्द्रों पर 348 बूथ बनाए गए थे।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shreya
Update:2021-08-03 22:07 IST

वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करते लोग (फोटो- न्यूजट्रैक)

Mega Vaccination Drive in Lucknow: राजधानी में मंगलवार को कोविड टीकाकरण को लेकर महाअभियान चलाया गया। इस मौके पर 86 हजार 950 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 147 केन्द्रों पर 348 बूथ बनाए गए थे। इसमें जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने मेगा शिविर की तैयारियां की थी। इसमें सभी एडीएम, एसडीएम और एसीएम की ड्यूटी लगाई गई थी। एसीएमओ डॉ एमके सिंह के मुताबिक- राजधानी में शाम सात बजे तक करीब 70588 लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है।

इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगों के लिए बैठने, पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई थी। इसके अलावा मास्क और सेनेटाइजर भी बांटने का प्रबंध किया गया था। लखनऊ के 12 अस्पतालों बलरामपुर, केजीएमयू, सिविल, लोकबंधु, लक्ष्मीबाई, आरएमएल, बीआरडी महानगर, राम सागर मिश्र बीकेटी, झलकारी बाई अस्पतालों के साथ 19 शहरी और ग्रामीण सामुदायिक केन्द्र, 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 81 कार्यस्थलों पर शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इस मौके पर लोगों को केंद्र पर पहुंचकर स्लॉट बुक करके कोविड टीकाकरण के लिए 67 कार्यस्थलों पर भी केन्द्र बनाए गए थे। इन टीकाकरण केंद्रों पर कोविन पोर्टल के अलावा मौके पर भी स्लॉट बुक कर के वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई थी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील भी की थी कि इस अवसर का लाभ उठाएं और नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्र पर जा कर टीका जरूर लगवाएं। 

वैक्सीनेशन के लिए बूथ के बाहर खड़ी महिलाएं (फोटो- न्यूजट्रैक)

वैक्सीन खुराक क्षमता 300 से 2000 तक

राजधानी में कुल 147 केंद्र पर 358 टीकाकरण बूथ बने थे। जिनकी वैक्सीन खुराक क्षमता 300 से 2000 तक थी। अधिकतम 2000 खुराक बीबीडी विश्वविद्यालय और ऐशबाग में श्री गुरु सिंह सभा को आवंटित की गई थी। फैजाबाद रोड पर बीबीडी विश्वविद्यालय (2000 खुराक), चिनहट में न्यू गुलिस्तान कॉलोनी में अवध अकादमी (500 खुराक) शामिल हैं।

सामुदायिक केंद्र लम्बेश्वर पार्क (1000), सेक्टर 9 में केंद्रीय अकादमी, इंदिरा नगर (500), क्लासिक मोंटेसरी हाई स्कूल, मलिहाबाद में चंदरा (500), जियामऊ में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोमती नगर (400), सूचना निदेशालय (200), गोल्डन पैलेस, नादान महल रोड (500), पीजीआई (1000), केजीएमयू (1200), गुरुद्वारा लाजपतनगर (1000), भारतीय उद्योग संघ (1000), सिविल अस्पताल (1500) और एल्डेको, गोमती नगर (1000) की क्षमता रखी गई थी। 

(फोटो- न्यूजट्रैक)

इन केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

• अलीगंज: अलीगंज सीएचसी, आकांक्षा कालोनी, बाल निकुंज इंटर कालेज, भाउराव देवरस हास्पिटल महानगर, ब्राइट लैंड इंटर कालेज, केसी स्क्वायर, महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल, पार्षद कार्यालय, आरएसएस माधव सभागार, एसआर इंटर कालेज, समुदायिक केंद्र, टाइगर एजुकेशन एकेडमी, पीएचसी आईआईएम रोड, जानकीपुरम, खुर्रमनगर, रहीमनगर

• बीकेटी: बीकेटी सीएचसी, गायत्री शक्ति पीठ, महावीर इंटर कालेज, राम सागर मिश्र अस्पताल, इटौंजा सीएचसी

• चिनहट: चिनहट सीएचसी, अहिल्याबाई होल्कर विद्यालय, अवध एकेडमी, बीबीडी विवि.,चिनहट जुग्गौर, एल्डिको गोमतीनगर, गायत्री मंदिर, हाईकोर्ट, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, प्राइमरी स्कूल, समुदायिक केंद्र, टीडी गर्ल्स कॉलेज

• ऐशबाग: ऐशबाग शहरी सीएचसी के तहत बालिका विद्यालय, ईदगाह, गढ़ी कनौरा पीएचसी, ललिता शास्त्री मांटेसरी स्कूल, मवइया पीएचसी, पार्षद मोंटी हाउस, राधिका देवी धर्मशाला, श्री सिंह सभा, पीएचसी नाका, राजेन्द्र नगर पीएचसी

• आलमबाग शहरी सीएचसी: आलमबाग सीएचसी, आशियाना गुरूद्वारा, गुरुसिंह सभा मानसरोवर, केन्द्रीय सिंह सभा, लोक बंधु अस्पताल, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल चारबाग, पुराना कांशीराम पारा, आरडीएसओ, संत निरंकारी सत्संग भवन, सारस्वत झुग्गी चितरपुर, आजादनगर पीएचसी, किला मोहम्मदी पीएचसी, तेलीबाग पीएचसी, उतरेठिया बाजार

• छितवापुर पीएचसी: छावनी परिषद बोर्ड, इलेक्ट्रिक मार्केट, नारी शिक्षा निकेतन, छितवापुर व सदर पीएचसी

• इंदिरानगर व कुर्सी रोड: फैज़ाबाद रोड सीएचसी, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, रेलवे अस्पताल बादशाहनगर, गुरूकुल अकेडमी, इंदिरानगर शहरी सीएचसी, रघुबीर मैरिज हाल, आरएमएलआईएमएस, सेंट डोमनिक इंटर कालेज, सुख काम्प्लेक्स, पीएचसी खरगापुर, सुग्गामऊ व उजरियांव, विंध्यवासिनी पैलेस, गुडम्बा सीएचसी व गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कालेज

(फोटो- न्यूजट्रैक)

• सीएचसी: काकोरी सीएचसी, गोसाईंगंज सीएचसी, मलिहाबाद सीएचसी व क्लासिक मांटेसरी हाई स्कूल,माल सीएचसी

• कैसरबाग व चौक: सिल्वर जुबली शहरी सीएचसी, बलरामपुर अस्पताल, गोल्डेन पैलेस, राजकीय जुबिली हॉस्टल, गुरूद्वारा लाजपतनगर, हैपी बर्ड स्कूल, जवाहरनगर, जगदेश्वर मंदिर, जुगल किशोर मैरेज हाल, केजीएमयू, किराना कम्यूनिटी हाल, लखनऊ मॉडल स्कूल, नगर निगम स्ट्रीट वेंडर बूथ, रामाधीन सिंह मैरिज लॉन, सामुदायिक केंद्र लम्बेश्वर पार्क, ट्विंकल स्टार स्कूल, बाल्मीकि सभागार

• तालकटोरा क्षेत्र: टुड़ियागंज शहरी सीएचसी, एएलवाई स्कूल, अरुण तिवारी दद्दू हाउस, भरत अकेडमी, एमएलए कैम्प ऑफिस, राजाजीपुरम, रामजानकी गेस्ट हाउस, रेड रोज स्कूल, रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल, सराय माली खां, पीएचसी न्यू हैदरगंज व सहादतगंज

• मोहनलालगंज सीएचसी, राधा स्वामी सत्संग,नगराम सीएचसी व सामुदायिक केंद्र,सरोजनीनगर सीएचसी-इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, पीएचसी हरौनी, पीटीसी इंडस्ट्रीज, आरटीओ ऑफिस, पीजीआई

• एनके रोड शहरी सीएचसी: बीआरजीओपी इंटर बलदेव बिहार, बाल्मीकि आश्रम निलमथा, बंगला बाजार, सिविल अस्पताल, जूनियर हाई स्कूल, एलडीए ऑफिस, सूचना भवन, पीएचसी जियामऊ व निलमथा, झलकारी बाई महिला अस्पताल हजरतगंज

• सेवा सदन शहरी पीएचसी: छोटा इमामबाड़ा, टीबी हॉस्पिटल, पीएचसी दौलतगंज 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News