Lakhimpur Kheri News: कोरोना से मचा हड़कंप, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की 38 छात्राएं पॉजिटिव
Lakhimpur Kheri News: रविवार को सीएमओ अपनी टीम के साथ विद्यालय पहुंचकर संक्रमित लोगों को विद्यालय में ही क्वारंटीन कर उन्हे दवा मुहैया कराया। संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावां स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।;
Lakhimpur Kheri News: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लखीमपुर खीरी जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इन छात्राओं की रिपोर्ट शनिवार रात आई, इसके बाद स्वस्थ विभाग व विद्यालय में हड़कंप मच गया।
Also Read
आज रविवार को सीएमओ अपनी टीम के साथ विद्यालय पहुंचकर संक्रमित लोगों को विद्यालय में ही क्वारंटीन कर उन्हे दवा मुहैया कराया। संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावां स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
पांच दिन पहले आया था पहला मामला
Also Read
पांच दिन पहले मतौली कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली थी। कच्छा आठ की छात्रा होली की छुट्टी में अपने घर गई थी। लौट कर आने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उसे सीएचसी में दिखाया गया। जहां जांच की गई तो RTPCR रिपोर्ट पोजिटिव आई।
छात्रा में कोरोना की पुष्टी होते ही एतिहातन लगभग 95 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट शनिवार रात में आई, जिसमें से 37 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव निकला। इसके पहले शनिवार को ही नानकपुर गांव निवासी 27 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई था।
ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर दी जानकारी
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 38 बच्चों में कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद उन्हें विद्यालय परिसर में ही आइसोलेट कर सीएमओ को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया कि सभी बच्चे चिकित्सीय देखरेख में हैं।
लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 38 बच्चों में कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद उन्हें विद्यालय परिसर में ही आइसोलेट कर सीएमओ को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी बच्चे चिकित्सीय देखरेख में हैं।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 26, 2023
(1/2)