न्यूज़ट्रैक की ख़बर का असर- शवदाह गृह में खराब पड़ी दूसरी मशीन को बनाने में जुटा नगर निगम
भैसाकुंड की जो तस्वीरें newstrack के फोटो जर्नलिस्ट के कैमरे से कैद हुईं, वो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जिसके बाद नगर निगम की टीम हरकत में आयी।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बैकुंठ धाम में शवदाह गृह में लाशों को जलाने के लिए दिए गए टोकन की ख़बर को Newstrack.Com ने सबसे पहले दिखाया। भैसाकुंड की जो तस्वीरें newstrack के फोटो जर्नलिस्ट के कैमरे से कैद हुईं, वो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जिसके बाद नगर निगम की टीम हरकत में आयी।
भैसाकुंड में लाशों को जलाने के लिए टोकन सिस्टम
नगर निगम शवदाह गृह में रखी एक दूसरी मशीन,जो कि पिछले काफ़ी महीनों से ख़राब पड़ी थी, उसको बनाने में जुट गई है। हालाँकि अभी मशीन को ठीक होने में तक़रीबन 12 घंटे से अधिक लगेंगे और यह मशीन सुचारु रूप से कल से ही काम कर पाएगी। लेकिन उम्मीद है कि मशीन के ठीक होने के बाद बैकुंठधाम में दोबारा ऐसे हालात नहीं बनेंगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह से ही मशीन ठीक कराने का काम चल रहा है और जैसे ही मशीन बन जाती है, यहाँ पर लगने वाला समय कम हो जाएगा।
बैकुंठधाम में एम्बुलेंस की लंबी कतार पर Newstrack की खबर का असर
फ़िलहाल आज भी सुबह से ही बैकुंठधाम में एम्बुलेंस की एक बड़ी क़तार खड़ी थी। जिन्हें पहले की तरह टोकन दिया जा रहा था। बता दे कि बीते दिन Newstrack.com ने 'लखनऊ भैसाकुंड श्मशान घाट की डरावनी तस्वीरें, कोरोना से बिगड़े हालात' शीर्षक से खबर दिखाई थीं, जिसके लखनऊ का बैकुंठ धाम(भैसाकुंड) श्मशान घाट का वो नजारा दिखाया गया, जो देख कोई भी डर जाए।
शवदाह के लिए एक ही मशीन होने से लाशों को जलाने में देरी
बैकुंठ धाम में जिधर नजर डालें ऊधर एंबुलेंस ही नजर आ रही थीं जिन्हें कोरोना से मरने वाले मरीजों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है। आठ-आठ घंटे करना पड़ रहा इंतजार हमारे संवाददाता आशुतोष त्रिपाठी ने वहां पर एक एंबुलेंसकर्मी से बात की तो, उसने बताया कि वह श्मशान घाट पर कोरोना से मरने शख्स को अंतिम संस्कार के लिए लेकर शाम चार बजे पहुंचा जिसके बाद उसको टोकन दिया गया है। उसने बताया कि करीब रात 12 बजे तक उसका नंबर आएगा।
यूपी में कोरोना फैल रहा तेजी से
कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इसका पता बैकुंठ धाम में एम्बुलेंस की कतार देख कर लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसके बाद बीती शाम डीएम लखनऊ ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगा दिया। वहीं आज एक छोटी सी लापरवाही आपको इस महामारी की चपेट में ला सकती है। अगर कोरोना को आपने हल्के में लिया है तो लखनऊ के श्मशान घाट से आ रही भयावह तस्वीरें आपकी रूह को कंपा देंगीं। यहां अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस की लाइन लगी हुई है। यह तस्वीरे उन लोगों के लिए सबक हैं जो कोरोना को मजाक समझ रहे हैं।