UP में कोरोना का कहर, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में इतने मरीजों की गई जान

यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या नहीं थम रही है। चिंता की बात यह है कि अब यूपी में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

Update:2020-09-13 23:46 IST
UP में कोरोना का कहर, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में इतने मरीजों की गई जान

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या नहीं थम रही है। चिंता की बात यह है कि अब यूपी में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 80 मौतें हुई हैं और अब तक 4429 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन वज्र: गैंगेस्टर की मां व मौसी की संपत्ति जब्त, सैकड़ों स्थानों पर दबिश

जबकि इस दौरान 6 हजार 239 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि छोटे जिलों में भी तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने में आ रही है। राज्य के 18 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस अवधि में यूपी में 01 लाख 47 हजार 082 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 75 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के कुछ जिलों में लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर नगर, मेरठ में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिए है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में कोविड अस्पतालों में तब्दील किए गये सभी प्राइवेट अस्पतालों को संक्रमित मरीजों के लिए मानक के अनुरूप स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित का निर्देश देते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज के अनुसार ही धनराशि ली जाए।

847 मरीजों के साथ लखनऊ टाप पर

यूपी में शनिवार दोपहर 3ः00 बजे से रविवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में एक हजार से ज्यादा मरीजों के मिलने के सिलसिले में कुछ कमी आई लेकिन फिर भी 847 मरीजों के साथ लखनऊ टाप पर रहा। इस दौरान कानपुर नगर में 338 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर में सबसे ज्यादा 11 मौते हुई जबकि राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 10 मौते हुई।

5958 मरीज हुए डिस्चार्ज

इसके अलावा कानपुर नगर में 07, प्रयागराज में 06, मेरठ में 05, बदायूं में 04, वाराणसी तथा महाराजगंज में 03, बलिया, हरदोई, पीलीभीत, सोनभद्र, मऊ, ललितपुर, अमेठी तथा कानपुर देहात में 02-02 और मुरादाबाद, देवरिया, जौनपुर, आगरा, आजमगढ़, मुजफफरनगर, गोंडा, इटावा, बस्ती, सीतापुर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, फतेहपुर, औरैया तथा अम्बेडकर नगर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 5958 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

68 हजार 122 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी

मौजूदा समय में प्रदेश में 68 हजार 122 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 01 लाख 53 हजार 543 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना हैं जिसमें से 01 लाख 17 हजार 214 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 02 लाख 39 हजार 485 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है। यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4429 पर पहुंच गई है। पजिटिवटी दर 4.14 तथा रिकवरी का प्रतिशत 76.09 है।

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 39 हजार 188 कोरोना संक्रमितों में से 29 हजार 117 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 516 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 847 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9555 है।

कानपुर में अब तक मिले कुल 20 हजार 120 मरीज

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 20 हजार 120 कोरोना संक्रमितों में से 14 हजार 868 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 527 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 338 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4625 हो गई हैं।

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 370, गोरखपुर में 234, वाराणसी में 224, गाजियाबाद 267, गौतमबुद्ध नगर में 186, बरेली में 158, अलीगढ़ में 168, मेरठ में 233, सहारनपुर में 114, झांसी 116, देवरिया में 102, आगरा में 111, मुजफ्फरनगर में 114, लखीमपुर खीरी में 103 तथा प्रतापगढ़ में 128 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में मुरादाबाद में 85, बाराबंकी में 78, बलिया में 78, अयोध्या में 60, शाहजहांपुर में 97, जौनपुर में 60, कुशीनगर में 53, आजमगढ़ में 67, हरदोई में 62, इटावा में 62, बस्ती में 62, बुलंदशहर में 56, चंदौली में 82, बिजनौर में 57, रायबरेली में 56, फर्रूखाबाद में 80, शामली में 55 तथा बांदा में 51 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 09 कोरोना मरीज श्रावस्ती जिलें में मिले है।

ये भी पढ़ें: IPL 2020: ये 2 क्रिकेटर हुए सस्पेंड, मैच फिक्सिंग में आया नाम

Tags:    

Similar News