लापरवाही: मरीजों को ही किट देकर कोविड जांच करवा रहा स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर पर आने वाले मरीजों को अगर कोरोना की जांच करानी है तो उन्हें खुद उसकी एंटीजन जांच करनी पड़ेगी
अम्बेडकरनगर- कोविड जांच के लिए सरकार द्वारा लगातार दिए जा रहे दिशा निर्देशों के बावजूद जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। कोरोना जाँच में की जा रही इस लापरवाही की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद अधिकारियों ने दो सदस्यीय जांच टीम बनाकर मामले से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है।
खुद ही जांच कर रहे लोग
ऐसे मामले में, जिससे पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व हाय तोब कर रहा है, ऐसे में जांच के नाम पर की जा रही लापरवाही कितनी घातक हो सकती है। संभवत इसकी गंभीरता का आंकलन सम्बंधित लोगों को नहीं है। मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर का है। यहां पर आने वाले मरीजों को अगर कोरोना की जांच करानी है तो उन्हें खुद उसकी एंटीजन जांच करनी पड़ेगी।
स्वास्थ्य कर्मी खुद जाँच करने के बजाय, किट देकर लोगो से जांच करवा रहे है। जाँच करने के बाद लोग खुले में ही जांच किट फेंक दे रहे है। अस्पताल प्रशासन ने इससे पूरी तरह से पल्ला झाड़ रखा है। इस अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही हो रहा । महिलाएं जमीन पर एक दूसरे के साथ सटकर बैठी देखी गई ।
जांच के उपरांत किट को खुले में हीं फेंक दिया जा रहा था। अधिकारी संक्रमण के खतरे के प्रति पूरी तरह लापरवाह दिखे। इस मामले की जानकारी होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के गुप्ता के नेतृत्व में दो सदस्य टीम बनाकर जांच रिपोर्ट मांगी है। हैरत में डालने वाली बात यह है कि इस पूरी लापरवाही की जद में आए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के प्रभारी डॉक्टर सुभाष कुमार को भी जांच टीम में शामिल किया गया है । ऐसे में जांच रिपोर्ट का परिणाम क्या होगा, यह सर्वविदित है।