Kanpur News: महापौर ने 40 साल से बंद पड़े शिव मंदिर का ताला तुड़वाया, महिलाओं ने किया दर्शन

Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय ने इस मौके पर कहा, “वर्ष 1991 में जब पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी चुनाव प्रचार के लिए इस क्षेत्र में आए थे, तब इस इलाके के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना होती थी। लेकिन अब इन मंदिरों की स्थिति दयनीय हो गई है।

Report :  Avanish Kumar
Update:2024-12-23 21:10 IST

Kanpur News ( Photo- Newstrack )

Kanpur News: संभल के बाद अब कानपुर में भी वर्षों से बंद पड़े एक मंदिर का मामला सामने आया है। शहर के बेकनगंज इलाके में स्थित 40 साल से बंद पड़े एक शिव मंदिर का ताला महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षा बलों द्वारा तुड़वाया गया। यह घटना हिंदू समाज के लिए खास महत्व रखती है, क्योंकि लंबे समय से बंद पड़े इस मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश की कोई व्यवस्था नहीं थी। ताला तुड़ते ही महिलाएं उत्साह से मंदिर में दर्शन करने पहुंची।

महापौर ने अपने साथ सुरक्षा कर्मियों की टीम लेकर मंदिर पहुंचकर ताले को खोला। मंदिर में प्रवेश के बाद महिलाएं प्रसन्नचित्त होकर दर्शन करने लगीं। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर में नियमित पूजा अर्चना की संभावना जताई है।

महापौर प्रमिला पांडेय ने इस मौके पर कहा, “वर्ष 1991 में जब पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी चुनाव प्रचार के लिए इस क्षेत्र में आए थे, तब इस इलाके के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना होती थी। लेकिन अब इन मंदिरों की स्थिति दयनीय हो गई है। हम मंदिरों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार की दिशा में कदम उठा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और जल्द ही अन्य मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। मंदिर के ताले का टूटना न सिर्फ स्थानीय हिंदू समाज के लिए खुशी की बात है।

Tags:    

Similar News