Sonbhadra News: मुख्यालय पर पार्किंग के मसले पर घिरे पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष, कहाः डीएम-एसपी से बात करेंगे
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा के आवास पर व्यापारियों और पत्रकारों से मुखातिब पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष को लोगों ने बताया कि रावर्ट्सगंज नगर में पार्किंग की सुविधा नहीं है।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर में पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था न होने और नगर की स़ड़कों की पटरी पर सामान लेने के लिए वाहन खड़ा करने पर चालान की कार्रवाई होने के मसले पर, सोमवार को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली सवाल-जवाब में घिर गए। पहले उन्होंने लोगों को स्वयं से ध्यान देने की नसीहत दी। जब व्यापारियों और मौजूद लोगों ने उन्हें नगर में पार्किंग को लेकर हो रही समस्या से अवगत कराया, तब झेंपते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर डीएम-एसपी से वार्ता करेंगे।
बच्चों को स्कूल छोड़ने, सब्जी लेने जाने वालों को झेलना पड़ रहा चालान
उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा के आवास पर व्यापारियों और पत्रकारों से मुखातिब पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष को लोगों ने बताया कि रावर्ट्सगंज नगर में पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसके चलते जब व्यापारी या सामान खरीदने आने वाला व्यक्ति दुकान के सामने वाहन खड़ा करता है तो उसे चालान की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की शिकायत की थी कि चालान का टारगेट पूरा करने के चक्कर, में सबसे ज्यादा गाज नगर क्षेत्र पर पड़ रही है। मार्केट में सब्जी लेने, बच्चों को स्कूल छोड़ने वालों को चालान की कार्रवाई झेलनी पड़ रही है। वहीं जब प्रभावशील व्यक्तियों के वाहन रोड पर खड़े होते हैं तो उन पर चालान की कार्रवाई नहीं हो पाती।
Sonbhadra
— Newstrack (@newstrackmedia) December 23, 2024
मुख्यालय पर पार्किंग के मसले पर घिरे पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष,
कहाः डीएम-एसपी से बात करेंगे#SONBHADRA_पुलिस pic.twitter.com/uvbEoYa0o6
लोगों ने दिलाया याद, सड़क पर ही खड़ी है उनकी गाड़ी तो झेंप गए उपाध्यक्ष
मामले में मोड़ तब आया, जब पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली मामले की संजीदगी समझने की बजाय लोगों को स्वयं से समझ कर वाहन बाजार से दूर खड़ी करने की नसीहत देने लगे। जब उन्हें बाजार में खरीदारी के लिए आने वालों के लिए भीड़ और पार्किंग की दिक्कत से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें याद दिलाया गया कि वह जिस स्थल पर मौजूद हैं, वह नगर के बीच में है और उनका वाहन भी सड़क पर ही खड़ा है। मसले पर सवालों से घिरता देख एकबारगी वह झेंप से गए। इसके बाद उन्होंने व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा से, व्यापार बंधुओं की बैठक में इस मामले को उठाया गया है कि नहीं, इसकी जानकारी ली। इस पर उन्होंने बताया कि वह पिछले छह माह से इस मामले को उठा रहे हैं लेकिन अभी कोई निदान नहीं निकल पाया गया। इस पर उपाध्याय श्रीमाली ने कहा कि वह इस मसले पर नगरपालिका अध्यक्ष और डीएम से बात करेंगे। उनकी पूरी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इस मसले का हल निकाल लिया जाए।