UP में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले इतने नए मामले, शीर्ष पर लखनऊ
बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण की तेज मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में...
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण की तेज मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 2308 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है, जबकि इस अवधि में 34 लोगों की मृत्यु हुई है।
ये भी पढ़ें: UP को जल्द मिलेंगे 1000 से ज्यादा आयुर्वेद और होम्योपैथ चिकित्सक
मरने वाले और नए संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में राजधानी लखनऊ एक बार फिर अव्वल रहा। लखनऊ में 310 नए संक्रमित मरीजों का पता चला है, वहीं 5 लोगों की मौत हुई है।
तमाम जिले में हुई मौतों की संख्या
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दैनिक आंकड़ों के अनुसार 22 जुलाई को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान जिन 34 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें लखनऊ में 5, कानपुर नगर में चार, गोरखपुर में तीन, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सुल्तानपुर, झांसी, मिर्जापुर में दो-दो व्यक्ति तथा आगरा, जौनपुर, बस्ती, बाराबंकी, अलीगढ़, बरेली, पीलीभीत, बलिया, बदायूं और कासगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।
ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारिओं का मंडलायुक्त ने लिया जायजा, दिए ये निर्देश
इतने लोग हुए संक्रमित
इसके अतिरिक्त 24 घंटों में जिन 2308 नए संक्रमित मरीजों का पता चला है उनमें लखनऊ में 310, जौनपुर में 133, कानपुर नगर में 132, झांसी में 113, गौतम बुद्ध नगर में 107, गाजियाबाद में 80, आगरा में 14, मेरठ में 23, सहारनपुर में 11, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 29,
वाराणसी में 69, रामपुर में 61, बस्ती में 19, बाराबंकी में 30, अलीगढ़ में 25, हापुड़ में तीन, बुलंदशहर में 27, सिद्धार्थनगर में 4, अयोध्या में 27, गाजीपुर में 26, अमेठी में दो, आजमगढ़ में 29, बिजनौर में 36, प्रयागराज में 53, संभल में एक, बहराइच में 32, संत कबीर नगर में 10, प्रतापगढ़ में 16, मथुरा में 14, सुल्तानपुर में 22,
गोरखपुर में 48, मुजफ्फरनगर में नौ, देवरिया में 27, रायबरेली में 23, लखीमपुर खीरी में दो, गोंडा में 14, अमरोहा में 15, अंबेडकरनगर में चार, बरेली में 69, इटावा में 16, हरदोई में 51, महाराजगंज में 16, फतेहपुर में 18, कौशांबी में 4, कन्नौज में 19, पीलीभीत में 54, शामली में 14, बलिया में 86, जालौन में तीन, सीतापुर में 6, बदायूं में 7, बलरामपुर में 4, भदोही में 35, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में 11,
मिर्जापुर में 7, फर्रुखाबाद में 11, उन्नाव में 28, बागपत में 10, औरैया में पांच, श्रावस्ती में एक, एटा में 20, बांदा में 10, हाथरस में तीन, मऊ में 12, चंदौली में 24, कानपुर देहात में 16, शाहजहांपुर में 33, कासगंज में 14, कुशीनगर में 19, महोबा में 30, सोनभद्र में 17, हमीरपुर में 20 और ललितपुर में 9 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
इतने लोग हुए ठीक
इन 24 घंटों में 1645 और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है, इस प्रकार अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या 33,500 हो गई है। इस समय विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 20,825 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि, आंकड़ा पहुंचा 12 लाख के पार