Jhansi News: दबंग व्यक्ति ने थाने में घुसकर सिपाही को पीटा, कागज फाड़े, केस दर्ज

Jhansi News: कोतवाली में दबंग व्यक्ति ने सिपाही के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही सरकारी कागज भी फाड़ दिए। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-10-27 17:54 IST
Jhansi News

सिपाही से मारपीट करने पर केस दर्ज।  (Social Media)

  • whatsapp icon

Jhansi: कोतवाली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दबंग व्यक्ति ने सिपाही के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही सरकारी कागज भी फाड़ दिए। इसके बाद धमकी देकर भाग गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

25 अक्टूबर का है मामला

शहर कोतवाली में भानु प्रताप सिंह निवासी अमर सिंह निवासी मलासा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात सिपाही के पद पर तैनात हैं। भानू ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को कोतवाली में ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान बंटी सोनी निवासी थापक बाग नई बस्ती कोतवाली आया। उन्होंने एमएलसी कराने के लिए उपरांत कार्यालय में आए और डॉक्टरी परीक्षण रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट न देने पर हाथ से रिपोर्ट को छीना और फिर उसे फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। इतना ही नहीं गाली गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की शुरू

कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 186, 323, 504, 506, 353, 332 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह पिछले कई सालों से पति से दूर मायके में रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बरुआसागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा में रहने वाले मुन्ना लाल अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उसकी लगभग 28 वर्षीय बेटी रिचा अहिरवार की 10 वर्ष पहले रविन्द्र निवासी मसीहागंज के साथ शादी हुई थी। पति शराब पीने का आदी था। इस कारण रिचा अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आकर रहने लगी

। 26 अक्टूबर की रात्रि में सभी ने खाना खाया। इसके बाद रिचा अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह परिवार के सदस्य जब नींद से जागे तो रिचा को कमरे में पंखे से साड़ी से लटका देखा। यह देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Tags:    

Similar News