VIDEO: ममता की रैली में भीड़ः दिहाड़ी मजदूर बोले- '200 रुपए देकर दिनभर के लिए लाए हैं'
लखनऊ: नोटबंदी के विरोध में विपक्ष कुछ भी करके मोदी सकरार को झुकाने में लगा हुआ है। 28 नवंबर को 'भारत बंद' का कार्यक्रम फ्लॉप होने के बाद भी विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में है। ममता की रैली का एक वीडियो सामने आया है इसमें दिहाड़ी मजदूरों को पैसे देकर भीड़ जुटाने का मामला सामने आया है।
राजधानी लखनऊ में 29 नवंबर को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ वूमेन पावर लाइन 1090 चौराहे पर धरना दिया। समाजवादी पार्टी ने भी इसमें ममता का साथ दिया। मंगलवार सुबह से ही सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा था। इस कार्यक्रम को हिट करने में सपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जान लगा दी। इसमें भीड़ जुटाने के लिए 200 रुपए देकर मजदूरों को लाया गया।
उन्नाव से आए 50 मजदूर
इस प्रदर्शन में दिहाड़ी मजदूरों को पैसे देकर बुलाया गया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्नाव से 50 मजदूरों को पैसे देकर बुलाने का खुलासा हुआ है। मजदूरों से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 50 लोग उन्नाव से 200 रुपए में आए हैं।