दरिया वाली मस्जिद पर प्रशासन का चला हंटर, हटाया अतिक्रमण
जिला प्रशासन का बुलडोजर सवार को केजीएमयू के गेट नम्बर 24 के सामने पहुंचा, जहां दरिया वाली मस्जिद के पीछे से उनके द्वारा बनाये गये गेट नम्बर तीन को बुलडोजर से गिराया गया। इसके बाद पार्क की जमीन के भीतर घुसकर बुलडोजर से मस्जिद के पीछे चल रही एक पक्के खान पान की जगह को गिरा दिया।
लखनऊ: राजधानी के कन्वेन्कशन सेण्टर के बड़ा इमामबाड़ा मार्ग पर बनी दरिया वाली मस्जिद के बढ़ते कदम को जिला प्रशासन ने रोक दिया है। मस्जिद के लोगों द्वारा पार्क की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिए प्रशासन ने जमीदोज केर दिया।
जिला प्रशासन का बुलडोजर सवार को केजीएमयू के गेट नम्बर 24 के सामने पहुंचा, जहां दरिया वाली मस्जिद के पीछे से उनके द्वारा बनाये गये गेट नम्बर तीन को बुलडोजर से गिराया गया। इसके बाद पार्क की जमीन के भीतर घुसकर बुलडोजर से मस्जिद के पीछे चल रही एक पक्के खान पान की जगह को गिरा दिया।
मस्जिद के गेट नम्बर दो की तरफ हो रहे निर्माण कार्य को रोकवाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने पुन: कोई कार्य न कराने की हिदायत दी।
ये भी देखें : कांग्रेस को मिल सकता है बड़ा झटका!
दरिया वाली मस्जिद के सामने 20 वर्षों से ठेला लगाने वाले अमित ने इतिहास बताते हुए कहा कि पहले मस्जिद मोड़ पर छोटी सी थी। कुछ वर्षों में उसका दायरा बढ़ा दिया गया और एक बड़े गुम्बद की मस्जिद बन गयी। फिर उसके पीछे पड़ी जमीन पर भी मस्जिद का एक हिस्सा बनकर तैयार कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि मस्जिद के पीछे केजीएमयू के गेट नम्बर 24 के सामने जो पार्क की जमीन बची हुई थी। उस पर भी मस्जिद के गेट नम्बर तीन का बोर्ड टांग दिया गया था।
अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अजय कुमार राय ने बताया कि पिछले दिनों एक संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने दरियावाली मस्जिद के लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण करने और नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने की जानकारी दी गयी थी।
उनके द्वारा इस पर आपत्ति भी दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने एक प्रपत्र उन्हें सौंपा था, जिस पर जांच कराने पर कब्जा कराने की बात सामने आयी।
ये भी देखें : साल के 365 दिन बैगन बना रहेगा सदाबहार, कृषि वैज्ञानिकों ने किया इस किस्म का इजाद
उन्होंने बताया कि मस्जिद के लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजवायी गयी लेकिन जब वे नहीं माने तो आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है। उन्हें चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण या कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चौक, कई थानों की पुलिस फोर्स, नगर निगम के जोन दो का अतिक्रमण हटाओ दस्ता और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
फोटो भी है