स्वाती सिंह ने BSP पर साधा निशाना, कहा- क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

Update: 2016-08-03 12:16 GMT

लखनऊः दयाशंकर सिंह कि पत्नी स्वाति सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बसपा सुप्रिमो मायावती और पुलिस पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मायावती को महिला उत्पीड़न पर बोलने का अधिकार नहीं है, वह अपने नेताओं को बचा रहीं है।

बीएसपी को बुलंदशहर घटना पर बोलने का हक नहीं है। बीएसपी नेताओं को पुलिस बचा रही है, जब नेताओं पर पास्को एक्ट लग गया है तो उन्हें अरेस्ट क्यों नहीं किया जा रहा है। दयाशंकर सिंह को उनकी गलती की सजा मिली लेकिन पुलिस जबाब दे क्यों बीएसपी नेताओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है, अधिकारी मेरा फोन क्यों नहीं उठाते है। जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा तब तक मैं लड़ती रहूंगी।

क्या है पूरा मामला?

दयाशंकर सिंह द्वारा बीएसपी सुप्रीमो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में दयाशंकर सिंह की बेटी और पत्नी पर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। इसपर स्वाति सिंह ने बीएसपी नेताओं पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की थी और नसीमुद्दीन सिद्दकी समेत कई नेताओं पर केस दर्ज कराया था। इस मामले में दयाशंकर सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है लेकिन बसपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

Tags:    

Similar News